पिता ने करवाया बेटी को स्तनपान, इन तस्वीरों की कहानी जान रो पड़े लोग
हटके डेस्क: साल 2019 खत्म होने पर है। इस साल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्होंने लोगों को भावुक कर दिया। इन तस्वीरों को देखकर जहां लोग इमोशनल हुए, वहीं जब इनके पीछे की कहानी सामने आई, तो कई लोग रो पड़े। आज हम आपको 2019 में वायरल हुई ऐसी ही कुछ इमोशनल तस्वीरें और उनके पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं।
17

ब्राजील के रहने वाले समोएल फ्रेरा ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो चेहरे पर पत्नी की तस्वीर का मास्क लगाए नजर आए। दरअसल, उनकी बीवी चर्च गई थी और बच्ची किसी और से दूध पीने को तैयार नहीं थी। ऐसे में पिता ने ये आईडिया निकाला। हालांकि, बाद में इस तस्वीर को कई फेक स्टोरीज के साथ जोड़कर भी वायरल किया गया।
27
चार साल के बेटे की कैंसर से जंग की ये तस्वीर मां ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बच्चे के कैंसर से पूरा परिवार प्रभावित हुआ। तस्वीर में बच्चे की बहन उसे सहारा देती नजर आई। ये तस्वीर लोगों को रुला गई।
37
इंडियन आर्मी का हिस्सा रहा सर्विस डॉग डच की मौत के बाद की तस्वीर भी हब वायरल हुई। 9 साल के डच की मौत 11 सितंबर को हुई थी। उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। इसकी तस्वीर को जमकर शेयर किया था।
47
कोलकाता मेट्रो से सामने आई इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया था। एक बुजुर्ग दम्पंती मेट्रो से यात्रा कर रहे थे। इस दौरान महिला अपने पति को मफलर बांधती नजर आई। इसकी तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जहां से ये वायरल हो गया।
57
वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश से मैच के बाद विराट कोहली का अपनी 87 साल की फैन से मिलने की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी। चारुलता नाम की ये महिला पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करती रही। उसके जज्बे को दिखाता वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था।
67
पंजाब पुलिस द्वारा एक रोती बुजुर्ग महिला को चुप करवाने का वीडियो वायरल हुआ। ये महिला अपने बेटे के मलेशिया में अरेस्ट होने की कम्प्लेन करने पहुंची। बताते हुए वो रो पड़ी। इसका वीडियो वायरल हो गया था।
77
चार दिन में लगातार 50 घंटे काम करने के बाद जब ये नर्स खाने बैठी तो अपनी स्थिति पर रो पड़ी। नर्स की दोस्त ने तब उसकी फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। साथ ही कैप्शन में नर्स की जिंदगी की मुश्किलों का भी जिक्र किया। ये तस्वीर लोगों का दिल छू गई थी।
Latest Videos