- Home
- Viral
- वीडियो गेम खरीदने के लिए सड़कों पर मैंगो जूस बेचने लगा बच्चा, 10 साल की उम्र में तेजी से दौड़ पड़ा बिजनेस
वीडियो गेम खरीदने के लिए सड़कों पर मैंगो जूस बेचने लगा बच्चा, 10 साल की उम्र में तेजी से दौड़ पड़ा बिजनेस
- FB
- TW
- Linkdin
मलेशिया में रहने वाले 10 साल के डेनिश इज़्ज़ुद्दीन इन दिनों चर्चा में हैं। इस बच्चे ने इतनी कम उम्र में ही जूस का बिजनेस शुरू कर दिया, जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है।
बिजनेस शुरू करने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है। दरअसल, डेनिश को एक PS4 चाहिए था। जब उसने अपने मां-बाप से इसे माँगा तो उन्होने पहले अच्छे नंबर लाने की शर्त रखी।
इसे सुनकर डेनिश ने अपने सपनों के लिए इन्तजार करने की जगह PS4 के लिए खुद ही पैसे जमा करने का फैसला किया। उसने अपनी मां से मैंगो जूस बनाना सीखा।
इसके बाद डेनिश सड़कों पर इसे बेचने लगा। अपने भाई को इतनी करते देख उसकी 17 साल की बहन ने जूस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने के लिए प्रमोट किया। देखते ही देखते उसका बिजनेस चल निकला।
एमस्टार को दिए अपने इंटरव्यू में डेनिश ने बताया कि अब उसे एक दिन में 100 बोतल जूस के ऑर्डर आ जाते हैं। ऐसे में अब उसने जूस बनाने के लिए कुछ लोगों को भी रख लिया है।
अपने भाई की सफलता पर डेनिश की बहन सैली ने बताया कि उसे तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके भाई का बिजनेस इतनी तेजी से दौड़ पड़ेगा।
लॉकडाउन के बावजूद डेनिश का काम प्रभावित नहीं हुआ। कई लोगों ने डेनिश के बिजनेस में हेल्प करने की बात कही है।
भाई-बहन दोनों मिलकर अब इस बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। लोगों ने भी इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। लोग डेनिश के प्रेरणादायक कहानी की काफी सराहना कर रहे हैं।