- Home
- Viral
- मरते लोगों को नहीं देख पाई राजकुमारी, मुकुट उतार बनी नर्स, अब जान जोखिम में डाल कर रही कोरोना मरीजों इलाज
मरते लोगों को नहीं देख पाई राजकुमारी, मुकुट उतार बनी नर्स, अब जान जोखिम में डाल कर रही कोरोना मरीजों इलाज
- FB
- TW
- Linkdin
स्वीडन की राजकुमारी सोफ़िया ने अपने देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए तीन दिन का मेडिकल कोर्स किया और अब हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं।
सोफ़िया ने स्टॉकहोल्म यूनिवर्सिटी से मेडिकल कोर्स किया था। इसके बाद अब वो हॉस्पिटल में हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ काम कर रही हैं।
35 साल की प्रिंसेस सोफिया की शादी 40 साल के प्रिंस कार्ल फिलिप से हुई है। इस कोर्स को करने के बाद अब सोफिया नर्स के तौर पर काम कर सकती हैं।
महल की सारी सुविधाओं को छोड़कर प्रिंसेस सोफ़िया का ये कदम दुनिया में उनकी काफी तारीफ का कारण बना रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रिंसेस सोफ़िया की नर्स के ऑउटफिट की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। अभी सोफिया सोफियामेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही हैं।
अब सोफिया अपने देश में संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगी। बता दें कि स्वीडन में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 हजार पार कर गया है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 12 सौ के पार है।
बात अगर सोफिया की करें, तो शाही परिवार का हिस्सा बनने से पहले सोफिया मॉडल थीं। उन्होंने 2015 में कार्ल फिलिप से शादी की, जो राजा कार्ल गुस्ताफ के बेटे हैं।
सोफिया के दो बच्चे हैं, प्रिंस एलेग्जेंडर और प्रिंस गेब्रियल। सोफिया अब बच्चों को छोड़ संक्रमित लोगों का इलाज कर रही हैं।
स्वीडन में अचानक ही वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। एक ही दिन में इस देश ने 170 लोगों की मौत देखी, जिसके बाद चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।
सोफिया ने कहा कि जब उनके देशवासी मर रहे हैं, तो वो महल में कैसे रह सकती थी? इस कारण अब वो सबकी सेवा में लग गई हैं।