इन 10 देशों में सबसे ज्यादा है कोरोना का खौफ, तस्वीरों में देखें कैसे छाया है सन्नाटा
| Published : Mar 11 2020, 01:56 PM IST / Updated: Mar 11 2020, 02:20 PM IST
इन 10 देशों में सबसे ज्यादा है कोरोना का खौफ, तस्वीरों में देखें कैसे छाया है सन्नाटा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चीन, हांगकांग और मकाऊ कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। चीन में 9 मार्च तक इस वायरस से 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की तारीख 11 मार्च तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा 67 प्रतिशत चीन में ही हैं। चीन के हुबेई प्रोविन्स की राजधानी वुहान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहां आज की तारीख में कोरोना के 67,000 मामले सामने आ चुके हैं। चीन की सरकार इस वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है।
210
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का दूसरा देश इटली है। यह यूरोप का पहला देश है, जहां कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 631 मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा 10 मार्च तक का है। इटली की सरकार इस खतरे से निपटने के लिए कई कदम उठा रही है। वहां एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को फिलहाल बंद कर दिया गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले। नॉर्थ इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
310
ईरान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8000 मामले सामने आए हैं। वहां इससे 291 लोगों की मौत हो चुकी है। कई देशों अपने नागरिकों के ईरान जाने पर रोक लगा दी है। ईरान में कई सरकारी अधिकारी और राजनेता भी इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसी बीच, ईरान सरकार ने 70,000 कैदियों को जेल से छोड़ दिया है, ताकि उनमें वायरस का संक्रमण नहीं हो सके।
410
साउथ कोरिया भी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में एक है। वहां फरवरी से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे। अब तक 7,800 लोगों में वहां संक्रमण फैल चुका है और 54 लोगों की मौत इससे हो चुकी है। चीन कोरोना वायरस से लड़ने में साउथ कोरिया की मदद कर रहा है।
510
स्पेन में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 1,695 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह सबसे ताजा आंकड़ा है। कोरोना वायरस से स्पेन में कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की कोशिशों में लगी है। कंपनियों को सरकार ने निर्देश दिया है कि वे स्टाफ को घर से ही कम करने की सुविधा मुहैया कराएं।
610
जर्मनी फ्रांस और स्विट्जरलैंड की सीमा पर स्थित है। यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,565 मामले सामने आ चुके हैं। जर्मनी ने भी फ्रांस की तरह लोगों के एक जगह जुटने पर रोक लगा दी है। साथ ही ट्रेड फेयर के आयोजन की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। कई म्यूजियमों और स्मारकों को भी पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है। जर्मनी में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत होने की खबर है।
710
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और आज 11 मार्च तक इससे 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोराना वायरस संक्रमण का पहला मामला 21 जनवरी को सामने आया था, लेकिन फरवरी में मामले बढ़ते चले गए। अमेरिका इस वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है।
810
जापान वह देश हैं, जहां वुहान में कोरोना वायरस के सामने आने के बाद सबसे पहले संक्रमण का एक मामला सामने आया था। वहां क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस पर इसके मामले सामने आए। अब तक जापान में इस वायरस के संक्रमण के 581 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का जापान की टूरिज्म इंडस्ट्री और ट्रेड पर बहुत बुरा असर पड़़ा है।
910
स्विट्जरलैंड दुनिया भर के टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। लेकिन कोरोना वायरस के फैलने से यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। स्विट्जरलैंड की सीमा इटली के मिलान से लगती है, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक 500 हो गए हैं। यह 11 मार्च तक का आंकड़ा है। स्विट्जरलैंड के प्रमुख शहरों जेनेवा और ज्यूरिख में भी कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए हैं। यहां इस वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
1010
फ्रांस यूरोप का दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस काफी तेजी से फैला है। फ्रांस के कई प्रमुख शहर कोरोना की चपेट में हैं। वहां कोरोना संक्रमण के कुल 1,784 मामले सामने आए हैं। फ्रांस की सरकार इससे निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है। पेरिस के लुव्र म्यूजियम को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फ्रांस की सरकार ने कहीं भी 1000 से ज्यादा लोगों के इकट्टे होने पर पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस के फैलने से फ्रांस की टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है।