2021 में होने जा रहे ये 8 बड़े बदलाव, जो आपकी जिंदगी बदल देंगे, जानिए क्या हैं ये
जो गुजर गया, उसे भूल जाइए! 2021 आपके लिए बहुत बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। वर्ष, 2020 कोरोना के चलते कुछ ठीक नहीं गुजरा। लेकिन कहते हैं कि जिंदगी चलने का नाम। सरकार और विभिन्न सेक्टर समय-समय पर अपनी पॉलिसी या नियम-कायदों में बदलाव करते हैं, ताकि लोगों का जीवन स्तर सुधरे। स्वास्थ्य और अन्य सेक्टर में उन्हें फायदा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए 2021 में तमाम सेक्टर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये आपकी जिंदगी पर सकरात्मक असर डालेंगे। जैसे नौकरीपेशा लोगों के पीएफ में अधिक पैसा पहुंचेगा। एग्जाम में मार्किंग पैटर्न बदलेगा। सबको डिजिटल हेल्थ कार्ड मिलेगा। कृत्रिक किडनी आ सकती है आदि। जानते हैं इन बदलावों के बारे में...

एक अप्रैल से नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा। एक अप्रैल से नये वेजेज रूल लागू होने जा रहे हैं। इसमें कंपनी या नियोक्ता कर्मचारी के कुल वेतन में भत्ते का हिस्सा 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं कर पाएगा। यानी आपको जितनी सैलरी मिल रही है, उसमें बेसिक सैलरी और एचआरए का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। इस बदलाव से आपके पास सैलरी का कम हिस्सा आएगा, लेकिन आपका पीएफ बढ़ जाएगा।
2021 में एग्जाम पैटर्न में बदलाव होने जा रहा है। CBSE में 10वीं और 12वीं में अब 10% अंक केस स्टडीज से जोड़े जाएंगे। यानी मार्किंग पैटर्न में बदलाव होगा। प्रश्नों की संख्या कम होगी। अब साल में 4 बार जेईई मेन होगी।
2021 से पूरे देश में हेल्थ कार्ड लागू किया जा रहा है। कार्ड सभी हॉस्पिटल और क्लीनिक में उपलब्ध होंगे। इसमें मरीजों का डाटा सेव रहेगा। इसका फायदा यह होगा कि जब आप किसी दूसरे डॉक्टर के पास जाते हैं, तो वो कार्ड देखकर अपना मर्ज समझकर इलाज कर सकेगा। मौसम विभाग ने दावा किया है कि वो नये साल में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का भी पूर्वानुमान बता देगा।
2021 में कृत्रिम किडनी आने की संभावना है। अमेरिकी वैज्ञानिक आर्टिफिशियल (कृत्रिम) किडनी बनाने में सफल रहे हैं। वहीं स्मार्टफोन कनेक्टेड पेस मेकर भी आ सकता है। यह पेसमेकर मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेगा मॉनिटरिंग करेगा।
2021 में वर्चुअल रियलिटी टूल्स आ जाएंगे। इसके बाद डॉक्टर घर बैठे आपके आंखों आदि की जांच कर सकेंगे। वहीं, अमेरिका ने यूनिवर्सल हेपेटाइटिस सी के नए इलाज को मंजूरी दे दी है। यह 90% ज्यादा असरकारक है।
2021 में भारत में 5G नेटवर्क आ सकता है। हां, अब एंड्रायड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से पुराने वर्जन पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। वहीं, लैंडलाइन से किसी को कॉल करने पर पहले जीरो लगाना होगा।
संभवत: फरवरी तक सभी फोर व्हीलर्स पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर टोल पर दोगुना चार्ज लगेगा। वहीं, अब इलेक्ट्रिक चिप वाले पासपोर्ट जारी होंगे। इससे धोखाधड़ी पर विराम लगेगा।
धोखाधड़ी रोकने 50000 से ज्यादा की रकम वाले चेक जारी करने पर बैंक खाताधारक को SMS से सूचना करेगा। अगर कोई गड़बड़ी हुई, तो वो चेक स्टॉप करा सकता है।