- Home
- Viral
- पाकिस्तानी विमान हादसे में चमात्कारिक साबित हुईं ये 2 सीट्स, सिर्फ इनपर बैठे यात्रियों की ही बच पाई जान
पाकिस्तानी विमान हादसे में चमात्कारिक साबित हुईं ये 2 सीट्स, सिर्फ इनपर बैठे यात्रियों की ही बच पाई जान
हटके डेस्क: विमान सेवा का उपयोग इंसान समय बचाने को करता है। लेकिन हादसे कभी भी हो सकते हैं। विमान हादसों का इतिहास काफी पुराना रहा है। दुनिया में ऐसे कई विमान हादसे देखने को मिले हैं, जिनमें सभी यात्रियों की जान चली गई। कोरोना महामारी के इस दौरान में दुनिया अचानक तब स्तब्ध रह गई जब 22 मई को कराची में भीषण विमान दुर्घटना की खबर सामने आई। ये हादसा लैंडिंग से चंद मिनट पहले ही हुआ। विमान में कुल 99 यात्री सवार थे, जिनमें से 97 की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में मात्र 2 लोग बच पाए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस विमान हादसे में बचे ये दो यात्री आखिर कौन सी सीट पर बैठे थे? वो दो चमत्कारिक सीट्स, जिसपर बैठे लोगों की जान विमान हादसे में जाने के सबसे कम होते हैं...

पाकिस्तान एयरलाइन्स एयरबस A320 के क्रैश होने के बाद उसमें सवार 99 में से 97 यात्रियों की जान चली गई। इस विमान हादसे में मात्र 2 लोग जिन्दा बच पाए।
हादसे में बचे पहले यात्री की पहचान ज़फर मसूद के रूप में हुई। ज़फर बैंक ऑफ़ पंजाब के प्रेसिडेंट हैं। वो फ्लाइट में सीट 1C पर बैठे थे। वहीं इस हादसे में बचे दूसरे यात्री की पहचान मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई। वो पेशे से इंजिनियर हैं। वो फ्लाइट में सीट नंबर 10C मैं बैठे थे। यानी इस हादसे में बचे दोनों ही यात्री आइल सीट पर थे।
बैंक ऑफ पंजाब के ज़फर मसूद को जलते विमान के मलबे से खींचकर बाहर निकाला गया तह। उन्हें 4 फ्रैक्चर आए हैं लेकिन उनकी हालत अब ठीक है।
वहीं दूसरे सर्वाइवर ज़ुबैर की जान 10 फ़ीट की ऊंचाई से कूदने के कारण बच पाई। उन्होंने हादसे की पूरी कहानी मीडिया को बताई कि कैसे तीन बार लैंडिंग के असफल प्रयास के बाद चौथी बार में ये हादसा हुआ।
इस विमान हादसे में पाकिस्तानी आर्मी मेजर अदनान की मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार में शामिल परिजनों की तस्वीर।
हादसे के बाद इस तरह डेड बॉडीज को रखा गया। परिजन आकर अपने जानने वालों की लाश पहचान कर ले जाते हुए।
कराची के एक मुर्दाघर में अपने परिचित की लाश के पास विलाप करते परिजन। एविएशन ऑफिसर्स ने बताया कि ये हादसा कराची के साउथर्न पोर्ट सिटी में हुआ।
हादसे में अपने परिवार वाले को खोने के बाद उसके शव को ले जाते विलाप करते परिजन की तस्वीर।
हादसे की जानकारी मिलते ही फ्लाइट से जो यात्री ट्रेवल कर रहे थे, सबके परिजन मौके पर पहुंचे और अपनों की लाशों की पहचान कर ले जाते दिखे।
हादसे से ठीक पहले विमान की खींची गई तस्वीर। इसमें इंजिन के पास काले रंग का एक मार्क नजर आ रहा है। साथ ही लैंडिंग गियर भी उठा हुआ नजर आया।
हादसे के बाद मलबे को समेटने के लिए बुलडोजर लाया गया। जिसने रेसिडेंशियल एरिया में गिरे प्लेन के हिस्सों को साफ़ किया।
हादसे के ठीक बाद कुछ ऐसा दिखा वो एरिया, जहां ये प्लेन क्रैश किया था।
विमान गिरने के बाद वहां सड़क पर मौजूद एक महिला घायल हो गई। उसका रेस्क्यू करते लोग।
हादसे के बाद एक घर की छत पर फैला मलबा। 90 मिनट की इस उड़ान का ऐसा अंजाम होगा किसी ने सोचा भी नहीं था।
हादसे में मारे गए लोगों की लाश बटोरने की तैयारी करते मेडिकल स्टाफ।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News