- Home
- Viral
- ऑस्ट्रेलिया की आग ने छीना मां का आंचल और आशियाना, इस तरह सड़कों पर जीने को मजबूर बेजुबान बच्चे
ऑस्ट्रेलिया की आग ने छीना मां का आंचल और आशियाना, इस तरह सड़कों पर जीने को मजबूर बेजुबान बच्चे
ऑस्ट्रेलिया: जंगलों में लगी आग ने सबकुछ तबाह कर दिया है। अरबों जानवर मारे गए। उनके आशियाने छीन गए। जिन जानवरों को बचा लिया गया, उनके लिए अब भूख-प्यास बड़ी समस्या बनकर सामने आई है। पूरी दुनिया ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रार्थना कर रही है। इस आपदा की कई मार्मिक तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक कोआला की तस्वीर वायरल हो रही है। आग से बचने के बाद अब इन जानवरों के सामने खाने-पीने की समस्या खड़ी हो चुकी है। वायरल हुई एक तस्वीर में कोआला रास्ते में जमा पानी चाटता नजर आ रहा है। कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में बारिश हो रही है। इस बारिश से थोड़ी राहत मिली है।
18

कोआला को पीने का पानी इक्यूलिप्टिस पेड़ से मिलती है। लेकिन आग ने जिस तरह से पूरे ऑस्ट्रेलिया को जला दिया है, उससे ये पेड़ भी जलकर खाक हो गए हैं। ऐसे में अब इन बेजुबानों के सामने पानी की समस्या पैदा हो गई है।
28
कंगारू आइलैंड वाइल्डलाइफ पार्क में बैठा घायल कोआला।
38
अपनी मां की मौत पर रोता घायल कोआला।
48
कई रेस्क्यू टीम्स ने घायल कोआला को बचाकर इलाज के लिए पहुंचाया।
58
ना सिर्फ रेस्क्यू टीम, बल्कि लोकल लोगों ने भी जानवरों को बचाने में मदद की।
68
आग से बचाए गए जानवरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लाया जा रहा है।
78
कई घायल कोआला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
88
बताया जा रहा है कि इस आग के कारण कोआला प्रजाति खतरे में आ सकती है। ऐसा इसलिए कि आग में कई जानवर मारे जा चुके हैं।
Latest Videos