कोरोना को है हराना तो चीन से सीखे दुनिया, कम थे अस्पताल तो रातों-रात किया था इंतजाम
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना वायरस ने आक्रामक रूप धारण कर लिया है। दुनिया में इससे संक्रमित लोगों की संख्या जल्द पांच लाख पार कर जाएगी। हर बीतते दिन के साथ इससे हो रही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। भारत में भी स्थिति गंभीर है। बात अगर इटली और स्पेन की करें, तो इन दो देशों ने कोरोना के कारण मौत के आंकड़ों में चीन को भी पीछे कर दिया है। दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन कर दिया गया है. ताकि ये वायरस और ना फैल पाए। इस बीच चीन ने अपने देश में लॉकडाउन खत्म कर दिया। चीन में वायरस से संक्रमण के नए मामलों में कमी आ गई है। साथ ही कई लोग ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं। जबकि दुनिया के कई देश हैं जहां कब्रिस्तान में लाशों को दफ़नाने की जगह नहीं है। वहीं चीन ने अचानक माहमारी बने इस वायरस से निपटने के लिए तुरंत एक्शन लिया था। दुनिया को अगर कोरोना से लड़ना है तो चीन से कुछ बातें जरूर सीखनी चाहिए।
- FB
- TW
- Linkdin