- Home
- Viral
- 19 अरब में बिकने को तैयार है सोने से बना ये आलीशान महल, किचन से लेकर टॉयलेट तक में जड़ा है बेशकीमती सोना
19 अरब में बिकने को तैयार है सोने से बना ये आलीशान महल, किचन से लेकर टॉयलेट तक में जड़ा है बेशकीमती सोना
- FB
- TW
- Linkdin
मेडिटेरियन सी के पास बने आलीशान घर को मार्केट में सेल पर उतारा गया है। इस महल को बारोक और रोकोको वास्तुकला से इंस्पायर होकर बनाया गया है। बाहर से कुछ ऐसा दिखता है ये महल।
इसके मालिक हैं वलेरी कोगन जो रूसी व्यवसायी हैं। उन्हें 2014 में रूस के 41 वें सबसे अमीर आदमी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिसकी कुल कमाई 2 बिलियन यूरो थी।
इस प्रॉपर्टी को 19 अरब कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। इसके हॉल में मार्बल फ्लोरिंग के साथ एक बड़ा सा झूमर भी लगाया गया है। हॉल में सोने की नक्काशी भी बेहद आकर्षक है।
घर के किचन में हर तरफ सोने की की नक्काशी की गई है। किचन की तस्वीर देख लीजिये।
घर के अंदर ही एक बड़ा पूल बना है। जिसकी छत कांच की है। इस घर में स्पा एरिया भी हैं।
इस घर में इतना बड़ा डाइनिंग एरिया दिया गया है जहां आप अपने परिवार के साथ खाना खा सकते हैं।
इस घर में कुल 5 बड़े बाथरूम हैं और दो छोटे। इनमें भी सोने की नक्काशी की गई है।
अब जरा देखिये घर के बेडरूम की झलक। इस आलीशान घर में चार बेडरूम हैं। जिनमें बाथरूम के साथ दो क्लोसेट और दो ड्रेसिंग एरिया भी है।
घर के बाहर फवारे लगाए गए हैं। इनमें भी सोना जड़ा गया है।
घर के हर बाथरूम में ऐसे बाथटब लगाए गए हैं। सबसे ख़ास बात कि इस घर में बिजली बचाने के लिए स्मार्ट एनर्जी सेविंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
जिम की दीवारों पर भी गोल्ड वर्क किया गया है।