- Home
- Viral
- 26 सौ सालों से दुनिया की नजर से छिपा था ये 'मंदिर', पत्थर के बंद ताबूतों से निकली ऐसी चीजें
26 सौ सालों से दुनिया की नजर से छिपा था ये 'मंदिर', पत्थर के बंद ताबूतों से निकली ऐसी चीजें
| Published : Feb 23 2020, 03:10 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 09:16 AM IST
26 सौ सालों से दुनिया की नजर से छिपा था ये 'मंदिर', पत्थर के बंद ताबूतों से निकली ऐसी चीजें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
रोमन साम्राज्य के भग्नावशेषों की खुदाई में यह जगह मिली है। इसे रोम के संस्थापक माने जाने वाले रोमुलुस से जोड़ कर देखा जा रहा है।
29
खुदाई के दौरान मिला यह भग्नावशेष। पुरात्तत्वविद इनका अध्ययन करने में लगे हैं।
39
रोमुलुस के श्राइन की खुदाई के दौरान यह जगह मिली। कहा जा रहा है कि यहां शायद लोग पूजा किया करत थे।
49
एक मुहर जिस पर रोमुलुस और उसके जुड़वां भाई रेमुस की आकृति बनी हुई है।
59
महान रोमन साम्राज्य के भग्नावशेष। चित्र देख कर ही इन महलों की भव्यता का अंदाज लगाया जा सकता है। इनसेट में मादा भेड़िया की मूर्ति। रोमुलुस और उसका जुड़वां भाई रेमुस भेड़िया का दूध पी रहे हैं।
69
रोम के संस्थापक माने जाने वाले रोमुलुस और उसके जुड़वां भाई मादा भेड़िया का दूध पीते हुए। यह एक प्राचीन मूर्ति है।
79
कई आर्कियोलॉजिस्ट्स वहां के भग्नावशेषों का अध्ययन करने के लिए मौजूद हैं।
89
प्राचीन रोमन साम्राज्य के भग्नावशेषों का एक चित्र। ये भग्नावशेष काफी बड़े क्षेत्र में फैले हैं।
99
प्राचीन मंदिर की खुदाई के काम में लगे आर्कियोलॉजिस्ट्स। अभी खुदाई का काम काफी समय तक जारी रहने की संभावना है।