- Home
- Viral
- 1 करोड़ 20 लाख में बिक रहा है मामूली-सा ये मकान, लोगों ने कहा-पैसों की बर्बादी, अंदर से देखते ही फट गई आंखें
1 करोड़ 20 लाख में बिक रहा है मामूली-सा ये मकान, लोगों ने कहा-पैसों की बर्बादी, अंदर से देखते ही फट गई आंखें
हटके डेस्क: कहते हैं कि किसी भी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए। ऐसे में अक्सर लोग गलत फैसले ले लेते हैं। पहले चीजों को अच्छे से परख लेना चाहिए उसके बाद ही उसपर कोई राय बनानी चाहिए। अब देखिये ना, सोशल मीडिया पर एक मकान की तस्वीर वायरल हुई। लाल रंग के इस मकान की कीमत रखी गई 1 करोड़ 20 लाख रूपये। घर को देखने के बाद लोगों को इसकी कीमत खटक गई। कई लोगों ने कमेंट कि इस बेकार से घर पर इतने पैसे खर्च करना बेवकूफी ही है। लेकिन जब इस घर के अंदर की तस्वीरें सामने आई, तो सबका मुंह फटा रह गया। पिट्सबर्ग में स्थित इस घर को अंदर से देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बाहर से बेहद सिंपल दिख रहे इस घर के अंदर स्पेसशिप तक मौजूद है। इनकी यूनिक इंटीरियर के कारण लोगों के बीच अब ये घर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस घर को पहले खरीददार नहीं मिल रहा था, अब वहां कई लोग रोज़ खोजबीन के लिए आ रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं अंदर से कैसा दिखता है ये घर...

बाहर से ये घर बेहद नॉर्मल दिख रहा है। लाल रंग के इस मकान में कुछ भी ख़ास नहीं है। लेकिन फिर भी इसकी कीमत जब 1 करोड 20 लाख रुपए रखी गई तो लोग हैरान रह गए।
लोगों ने इसे पैसों की बर्बादी बताया ही था कि घर एक अंदर की तस्वीरें सामने आई। अंदर एक कमरे को स्पेसशिप की तरह डेकोरेट किया गया है।
घर में बने एक कमरे को इस तरह डेकोरेट किया गया है। स्पेशशटल के अंदर मीटिंग का मज़ा आपको इसी घर में मिलेगा।
एक कमरे को बीच में बदला दिया गया है। साथ ही इस घर में स्विमिंग पूल भी आपको बीचेस की कमी महसूस नहीं होने देगी।
अब जब बीचेस हैं, तो पब भी जरुरी है। तो इस घर में उसकी भी कमी नहीं है। बाकायदा बीचेस का मजा लेते हुए आप बार में बैठ सकते हैं।
घर के पीछे आपको एक बड़ा गार्डन भी मिलेगा। साथ में एक खूबसूरत स्विमिंग पूल भी।
इस घर को काफी चतुराई से डिजाइन किया गया है। हर कमरे को अलग तरह का डिजाइन दिया गया है।
जिस कमरे को एक नजर में देख आप स्पेस शटल समझ लेंगे, वो असल में डाइनिंग टेबल है।
घर में ऐसा स्पेस थीम बनाया गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।
घर के इंटीरियर ने लोगों को हैरान कर दिया है। बाहर से बेहद साधारण दिखता ये घर अंदर से बिलकुल साधारण नहीं है।
घर को आगे से जितना साधारण रखा गया है, पीछे से वो उतना ही आकर्षक है।
यहां तक कि इस घर के दरवाजे भी स्पेशल हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News