1 नहीं, इस महिला के पेट में है 2 गर्भ, दोनों थैलियों में अलग-अलग पल रहे हैं 4 बच्चे
- FB
- TW
- Linkdin
28 वर्षीय केली को डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में दो गर्भाशय हैं और दोनों में दो बच्चे पल रहे हैं। यानि कि केली एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली हैं।
ये बच्चे एक जैसे हो सकते हैं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बहुत खास स्थिती है। ऐसा 50 मिलियन अवसर में से एक ही बार ऐसा हो सकता है।
केली के पहले से दो बेटियां हैं उनमें से एक 4 साल की है और दूसरी 3 साल की है।
केली के पहली बेटी का जन्म तय समय से 8 हफ्ते पहले हो गया था। वहीं दूसरी बेटी का जन्म तय समय से 6 हफ्ते पहले हुआ था।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि केली की होनी वाली संतान भी समय से पहले ही पैदा होगी। जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है।
केली कहती हैं उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे दो गर्भाषयों में जु़ड़वां बच्चों को जन्म देंगीं। वे कहती हैं कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ।
केली और उनके बॉयफ्रेंड जोशुआ बाउंड्री ने गर्भधारण करने के 12 हफ्ते की सोनोग्राफी की तस्वीर दिखाई है।
केली और उनके बॉयफ्रेंड जोशुआ ईश्वर के द्वारा दिए इस अद्भुत तोहफे से बेहद खुश हैं।