ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए ब्रा बुनती है ये महिला, ताकि ना महसूस हो अधूरापन
| Published : Feb 22 2020, 11:41 AM IST
ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए ब्रा बुनती है ये महिला, ताकि ना महसूस हो अधूरापन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रही महिलाओं के लिए बनाई जाने वाली वुलेन ब्रा को दिखाते हुए दो बुजुर्ग वॉलन्टियर।
27
एक बुजुर्ग महिला वुलेन ब्रा बुनती हुई। हर उम्र की महिलाएं फाउंडेशन से जुड़ कर इस काम में लगी हैं।
37
यह ब्रा काफी आरामदेह होती है। ब्रेस्ट कैंसर की शिकार जिन महिलाओं के स्तन काट कर निकाल दिए जाते हैं, उन्हें इस ब्रा से बेहतर तो महसूस होता ही है, उनका कॉन्फिडेंस भी बना रहता है।
47
ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिलाओं के लिए कलरफुल और डिजाइन वाली ब्रा भी तैयार की जाती है।
57
एक महिला वुलेन ब्रा दिखाते हुए। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान जिन महिलाओं के स्तन हटा दिए जाते हैं, उनके लिए यह ब्रा एक वरदान की तरह है।
67
वुलेन ब्रा तरह-तरह के रंगों और डिजाइन की बनाई जाती है, ताकि कैंसर सर्वाइवर महिलाएं बेहतर महसूस कर सकें।
77
फाउंडेशन से जुड़ी महिलाएं काफी सुंदर और कलरफुल ब्रा तैयार करती हैं। इनकी बिक्री ऑनलाइन होती है। इनकी कीमत बेहद कम होती है, क्योंकि इसका मकसद मुनाफा कमाना नहीं है।