- Home
- Viral
- सिर्फ पॉटी करके आप कमा सकते हैं 1 हफ्ते में साढ़े 7 लाख रु, इस कंपनी ने दिया लोगों को पैसे कमाने का ऐसा ऑफर
सिर्फ पॉटी करके आप कमा सकते हैं 1 हफ्ते में साढ़े 7 लाख रु, इस कंपनी ने दिया लोगों को पैसे कमाने का ऐसा ऑफर
हटके डेस्क: खबर की हैडिंग पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हम आपके साथ मजाक कर रहे हैं। भला ऐसा भी कहीं होता है कि कोई किसी को पॉटी करने के बदले साढ़े 7 लाख रूपये दे। हर इंसान सुबह-सुबह पॉटी करने जाता ही है। तो भला इसके लिए इतनी बड़ी अमाउंट कोई किसी को क्यों देगा? लेकिन आपको हम बता दें कि हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं। ये बात बिलकुल सच है। बीडेट कंपनी टुशी ऐसे कर्मचारी की तलाश में है जो उसके सारे प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग के मदद करे। कंपनी टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाती है और अब वो लोगों के लिए सबसे कम्फर्टेबल टॉयलेट सीट बनाना चाहती है। ऐसे में कंपनी ने वैकेंसी निकाली है ऐसे कर्मचारी के लिए जो उसके सारे टॉयलेट सीट्स पर बैठकर पॉटी कर बताए कि कौन सी सीट उसके लिए सबसे आरामदायक थी? इस जॉब के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं...

सफल उम्मीदवार के पास "वीपी फॉर फेकल मैटर्स" का फैंसी जॉब टाइटल होगा और उन्हें उनकी सेवाओं के लिए £ 8,000 यानी साढ़े सात लाख रूपये का भुगतान किया जाएगा।
इतना ही नहीं, चुने गए उम्मीदवार को लेटेस्ट बाथरूम की जानकारी होनी चाहिए। किस एंगल के टॉयलेट सीट पर उसे पॉटी करने में आसानी हुई, ये सारे एक्सपीरियंस उसे शौचालय सलाहकार के रूप में सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है।
आपने कैसे पॉटी की, आपको कैसे प्रेशर आया से लेकर आपने क्या खाया था और कितना खाया था, उसके हिसाब से कितनी पॉटी हुई, ये सब आपको ट्विटर पर अपनी राय जरिये बताना होगा।
अभी कई लोग लॉकडाउन में घर में फंसे हुए हैं। घर पर खा खाकर सिर्फ पॉटी कर रहे होंगे। ऐसे में ये जॉब तो सोने पर सुहागा है। आपको बिना कुछ किये पैसे कमाने का मौका मिल गया है।
अगर इतना पढ़कर आपको लगता है कि आप इस जॉब के लिए परफेक्ट हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ अप्लाई करना होगा। आप टुशी कंपनी को अपना एक वीडियो बनाकर भेजें, जिसमें आप ये बताएंगे कि इस जॉब के लिए आप बेस्ट कैसे हैं?
साथ ही आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा की होनी चाहिए। आपको ये भी साबित करना होगा कि आपके अंदर पॉटी करने के सारे एटिकेट मौजूद हैं।
इस टॉयलेट कंपनी ने ट्विटर पर इस नौकरी को लेकर साड़ी डिटेल्स शेयर की है। जॉब के लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट 10 जुलाई है। यानी अब आपके पास 1 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है।
टुशी के प्रवक्ता ने बताया कि ये जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा। इसमें हर हफ्ते आप कितने घंटे बाथरूम में बिताएंगे, उस हिसाब से पेमेंट दी जाएगी। एक हफ्ते पॉटी करने के बदले आपको साढ़े सात लाख रूपये दिए जाएंगे।