- Home
- Viral
- टीवी चैनल ने LIVE कर दी कोरोना मरीज की मौत, आधे घंटे के शो में दिखाया कैसे तड़पा-तड़पा के मारता है वायरस
टीवी चैनल ने LIVE कर दी कोरोना मरीज की मौत, आधे घंटे के शो में दिखाया कैसे तड़पा-तड़पा के मारता है वायरस
हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश कब्रिस्तान में बदल गए हैं। इस वायरस के कारण अभी तक दुनिया में 4 लाख 67 हजार लोग मारे जा चुके हैं। धीरे-धीरे ब्राजील में कोरोना का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में इस वायरस ने 56 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया। इस बीच अचानक इस देश के एक टीवी चैनल ने सनसनी फैला दी। यहां एक टीवी चैनल ने सांता क्रूज़ अस्पताल में एक कोरोना मरीज के आखिरी आधे घंटे को लाइव टेलीकास्ट कर दिया। डॉक्टर्स जी जान से मरीज की जान बचाने में जुटे थे। लेकिन आखिरकार मरीज ने दम तोड़ दिया। आधे घंटे के इस शो की अब हर तरफ चर्चा हो रही है। लोगों में इसे लेकर भारी आक्रोश है। देखिये शो में कैसे दिखाई गई मरीज की मौत...
- FB
- TW
- Linkdin
बोलिवियन टीवी चैनल अचानक चर्चा में आ गया। इस चैनल ने एक प्रोग्राम में कोरोना मरीज की मौत का लाइव टेलीकास्ट कर दिया। इसमें डॉक्टर्स जी जान से मरीज की जान बचाते नजर आए।
द नो लाइज नाम के इस प्रोग्राम में कोरोना मरीज की मौत दिखाई गई। इस टेलीकास्ट के लिए चैनल ने सफाई देते हुए कहा कि वो ये दिखाना चाहते थे कि अस्पताल में कैसे हेल्थ सर्विसेस को नेग्लेक्ट किया जा रहा है।
इस शो को देर रात प्रसारित किया गया। सांता क्रूज़ अस्पताल का ये फुटेज चैनल ने जिस जगह टेलीकास्ट किया, वहां बोलीविया के 21 हजार मामले है और 679 मौत रजिस्टर है।
बोलीविया का पड़ोसी ब्राजील इन दिनों साउथ अमेरिका का कोरोना एपिसेंटर बना हुआ है। जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 70 हजार है जबकि अभी तक 47 हजार 7 सौ लोगों की मौत हो चुकी है।
टेलीकास्ट किये गए वीडियो में एक कोरोना मरीज की जिंदगी के आखिरी 30 मिनट को लाइव कर दिया गया। इसमें डॉक्टर्स मरीज की जान बचाने की कोशिश करते दिखे।
इस ब्रॉडकास्ट के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है। हर किसी के अंदर आक्रोश है कि आखिर टीआरपी के लिए कोई कितना नीचे गिर सकता है?
साथ ही अब चैनल पर लीगल एक्शन भी लिया जा रहा है। चैनल पर आरोप है कि वो पब्लिक में डर पैदा करने की कोशिश करता पकड़ा गया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे मृतक का अपमान और उसके परिवार के लिए दुखद सपना बताया। हालांकि अभी तक सरकार ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।