- Home
- Viral
- TV स्टार की बेटी ने सौतेले पिता के साथ शेयर की ऐसी PHOTO, 1 छोटी से चीज देख लोगों ने बना दिया बतंगड़
TV स्टार की बेटी ने सौतेले पिता के साथ शेयर की ऐसी PHOTO, 1 छोटी से चीज देख लोगों ने बना दिया बतंगड़
हटके डेस्क: सेलिब्रिटी होकर लोगों का अटेंशन पाना शायद हर किसी का सपना होता है। भला किसे अच्छा नहीं लगता कि सब उसके बारे में बातें करें। उनकी तारीफ करें। लेकिन ये चकाचौंध की दुनिया दूर से जितनी अच्छी लगती है, असल में अंदर उतनी ही समस्याएं भी होती है। उनकी लाइफ चर्चा का विषय बन जाती है। एक छोटी सी घटना को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है। ना सिर्फ सेलेब्स, बल्कि उनके परिवार वालों की जिंदगी भी लोगों के लिए गॉसिप का कारण बन जाता है। हाल ही में अटलांटा की टेलीविजन स्टार किम जोलसक बैरमन की बेटी ने अपने सौतेले पिता के साथ एक फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई। देखने में बेहद नॉर्मल इस तस्वीर में लोगों को एक ऐसी चीज दिखी, जिसके बाद कई ने इसपर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

टीवी स्टार की बेटी ब्रिएले बैरमन ने अपने सौतेले पिता के बर्थडे पर इंस्टाग्राम में उनके साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में सब कुछ नॉर्मल दिख रहा था। लेकिन लोगों ने इसमें भी ट्रोल करने के लिए एक पॉइंट ढूंढ लिया।
ब्रिएले की तस्वीर देख लोगों ने लिखा कि इस फोटो ने उनलोगों को काफी अनकम्फर्टेबल कर दिया है। इस तस्वीर को लोग शेयर करने लगे और लिखा कि ये बाप-बेटी का कैसा रिश्ता है।
दरअसल, इस तस्वीर में ब्रिएले अपने सौतेले पिता की गोद में बैठी है। 23 साल की ब्रिएले ने अपने सौतेले पिता के जन्मदिन पर इसे शेयर किया था। साथ ही उसने अपने पिता को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा था।
लेकिन लोगों ने तुरंत इस तस्वीर को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने वो अपने पिता की गोद में क्यों बैठी है? कई लोगों ने इसे शर्मनाक भी बताया।
ट्रोल होने के बाद ब्रिएले ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने लिखा कि अपने पिता की गोद में बैठना दूसरों को भला शर्मनाक क्यों लग रहा है? लोगों की मानसिकता गलत है ना कि उनकी भावना।
वहीं कुछ लोग इस सेलिब्रिटी के सपोर्ट में भी सामने आए। उन्होंने लिखा कि एक बेटी अपने पिता को जन्मदिन पर विश कर रही है, ये भला किसी को गलत क्यों लग रहा है?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News