इस बछड़े को चमत्कार मानते हैं लोग, अब तक हजारों लोग कर चुके हैं इसके दर्शन
- FB
- TW
- Linkdin
15 अगस्त को चाइना के एक गांव में दो कान, दो मुंह और चार आंखों वाला एक अनोखा बछड़ा पैदा हुआ है।
इसके मालिक ने कहा कि यह दोनों मुंह से दूध पी सकती है लेकिन दो मुंह होने के कारण ये गाय खड़ी नहीं हो सकती है।
चाइना के गुइझोऊ के एक गांव में पैदा हुए इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
डॉक्टर्स के अनुसार, बछड़े के सिर अपनी मां के पेट में एबनॉर्मल तरीके से बने हैं। जिसे साइंटिफिक भाषा में जेनेटिक म्यूटेशन कहा जाता है।
बछड़े की मालिक झांग कहती हैं कि ‘मैं 70 साल से ज़्यादा की हूं पर मैंने अपने जीवन में कभी भी इस तरह की गाय नहीं देखी है।
विशेषज्ञ ने कहा कि दो सिर वाली गाय का एक ही गला है। उन्होंने दावा किया कि बछड़ा स्वस्थ है और उम्मीद है कि यह कई सालों तक जिंदा रह सकता है।
आपको बता दें कि दो सिर वाले जानवरों में पॉलीसेफली नाम की बीमारी होती है। दो सिर वाले जानवरों को बाइसफिलिक या डाइसफिलिक कहा जाता है और तीन सिर वालों को ट्राइसाइफिलिक कहा जाता है।
एक पॉलीसेफिलिक जानवर के हर सिर का अपना ब्रेन होता है, जिससे बाकि के अंगों पर वो नियंत्रण करते हैं।