- Home
- Viral
- चिकन से फैलता नहीं, ठीक होता है कोरोना, इंग्लैंड के डॉक्टर ने किया दावा- आज ही खाना शुरू करें
चिकन से फैलता नहीं, ठीक होता है कोरोना, इंग्लैंड के डॉक्टर ने किया दावा- आज ही खाना शुरू करें
| Published : Mar 19 2020, 01:10 PM IST / Updated: Mar 19 2020, 07:07 PM IST
चिकन से फैलता नहीं, ठीक होता है कोरोना, इंग्लैंड के डॉक्टर ने किया दावा- आज ही खाना शुरू करें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
ब्रिटेन की रहने वाली 60 साल की क्लेयर ने कोरोना को लेकर जो दावा किया है, वो दुनिया का ध्यान खींच रहा है।
210
क्लेयर ने दावा किया है कि उसने मामूली दवाई और रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों के साथ कोरोना से लड़ने का उपाय ढूंढ निकाला है।
310
क्लेयर यूके के रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रक्टिशनर्स की हेड रह चुकी हैं। उन्हें कोरोना वायरस के बारे में तब पता चला जब वो न्यूयॉर्क से एक कांफ्रेंस से लौटी।
410
कांफ्रेंस से लौटते ही उन्हें बुखार हो गया। उन्हें जोड़ों में दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी। साथ ही कफ की समस्या हुई। तब पता चला कि उन्हें कोरोना हो गया है।
510
कोरोना के कारण क्लेयर काफी कमजोर हो गई थीं। उन्होंने बताया कि उनके अंदर ताकत नहीं बची थी। वो एक नोट तक उठाने में सक्षम नहीं थीं।
610
कोरोना से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा नहीं मिली है। ऐसे में उन्होंने अपना इलाज घरेलू तरीके से किया।
710
उन्होंने बताया कि वो 5 दिन तक बिस्तर पर पड़ी थीं। सिर्फ टॉयलेट के लिए उठती थीं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ चिकन सूप लिया। दिन में तीन बार सूप के साथ दो पैरासिटामोल की दवा ली।
810
चिकन सूप के साथ पैरासिटामोल लेने से वो ठीक हो गईं। इस दावे ने लोगों का ध्यान इसलिए खिंचा कि बुजुर्गों को ये वायरस अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। ऐसे में क्लेयर का कोरोना से ठीक हो जाना चमत्कार है।
910
क्लेयर का उपाय एक कारण से चर्चा में है। क्लेयर ने अपने इलाज में चिकन सूप लिया। जबकि इस वायरस के कारण लोगों ने चिकन से परहेज कर लिया है।
1010
इस खबर के बाद चिकन लवर्स काफी खुश हो जाएंगे।