- Home
- Viral
- इधर मां ने दिया बच्चे को जन्म तो उधर गर्भवती हो गई बेटी, 6 महीने में प्रेग्नेंट कर प्रेमी ने किया ब्रेकअप
इधर मां ने दिया बच्चे को जन्म तो उधर गर्भवती हो गई बेटी, 6 महीने में प्रेग्नेंट कर प्रेमी ने किया ब्रेकअप
- FB
- TW
- Linkdin
सूए की बड़ी बेटी ने अपनी मां से अपनी प्रेग्नेंसी की बात छिपाई थी। जब सूए ने अप्रैल में अपनी सबसे छोटी बेटी को जन्म दिया उसके कुछ ही समय बाद मिली प्रेग्नेंट हो गई थी।
मिली ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के लिए बनाए गए नर्सरी की तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उसने अपनी बेटी के नाम की भी घोषणा की। उसने होनी बेटी का नाम ओफेलिए रखा है।
मिली अपने प्रेमी से अब संबंध तोड़ चुकी है। दोनों ने 6 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद जब मिली प्रेग्नेंट हुई, तो प्रेमी ने ब्रेकअप कर लिया।
मिली ने प्रेग्नेंसी के बारे में बताया कि उसने और उसके प्रेमी ने प्रॉटेक्शन के बिना ही संबंध बनाया था। लेकिन उसे क्या पता था कि एक बार में ही वो प्रेग्नेंट हो जाएगी।
बता दे कि मिली ब्रिटेन से सबसे बड़े परिवार में गिने जाने वाले रेडफोर्ड फैमिली में सूए ने 22 बच्चों को जन्म दिया। ये परिवार ब्रिटेन में एक साथ रहता है।
परिवार के सबसे बड़े बेटे की उम्र 31 साल है। बता दें कि सूए ने सबसे पहले बच्चे को जब जन्म दिया था, तब उसकी उम्र 13 साल थी।
मिली ने बताया कि पहले तो उसे काफी डर लग रहा था। उसे समझ ही नहीं आया कि अपनी मां से प्रेग्नेंसी की बात कैसे कहे?
लेकिन दो से तीन हफ्ते में ही वो समझ गई कि वो इस बच्चे को जन्म देना चाहती है और इसलिए उसने अपनी मां से सीधे प्रेग्नेंसी की बात कह डाली।
22 बच्चों की मां सूए अब नानी बनने जा रही है। उसने अपनी तरफ से अब बच्चों को जन्म देने पर पूरी तरह ब्रेक लगा लिया है। हालांकि, अब वो नानी बनने को लेकर काफी एक्साइटेड है।