शॉपिंग मॉल में कुछ इस तरह सामान खरीदने पहुंचे लोग, देखते ही छूट जाएगी हंसी
- FB
- TW
- Linkdin
इस कपल को शादी की इतनी जल्दबाजी थी कि दोनों ने मॉल में ही पादरी को बुलाया और वहीं सात जन्मों के बंधन में बंध गए।
ये महिला तो अपने बाल डाय करने के दौरान ही शॉपिंग करने आ पहुंची। लाइन के पीछे खड़े शख्स ने महिला को जब इस हाल में देखा तो उसकी फोटो खींच ली।
इस शख्स ने तो स्टोरेज बॉक्स को अपने माथे पर रखकर ही शॉपिंग शुरू कर दी। जिसने भी इसे देखा वो हैरान रह गया कि आखिर कोई ऐसे शॉपिंग कैसे कर सकता है?
खुद को हर तरह के वायरस से बचाने के लिए एक शख्स घर से ही अपना प्रोटेक्शन बबल लेकर आया था। खुद को शील्ड में ढंक कर ये शख्स ऐसे शॉपिंग करता दिखा।
एक सुपरमार्केट में कैद हुई महिला की तस्वीर। जब सामान की जगह महिला ही कार्ट में बैठ गई।
वॉलमार्ट में शॉपिंग के दौरान बकरी के बच्चे को लाई महिला कुछ इस तरह स्पॉट हुई। उसने बकरी के बच्चे को अपनी कमर से कुछ इस तरह बांध लिया था।
इन्हें देखिये। कोरोना से ऐसा बचाव आपने कहीं नहीं देखा होगा। इस शख्स ने मास्क की जगह पूरे चेहरे पर प्लास्टिक ही बांध लिया।