- Home
- Viral
- लॉकडाउन में बिस्तर पर लेट 40 लाख रुपये महीना कमाती है ये महिला, अब लोगों को बताया अपना सीक्रेट काम
लॉकडाउन में बिस्तर पर लेट 40 लाख रुपये महीना कमाती है ये महिला, अब लोगों को बताया अपना सीक्रेट काम
- FB
- TW
- Linkdin
यूके की रहने वाली 30 साल की मिशेल मॉर्गन के लिए साल 2019 काफी मुश्किल था। इस साल को वो अपनी जिंदगी का सबसे बुरा साल मानती है। इस साल ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी।
2019 में पहले उनका उनके पति के साथ तलाक हो गया। इसके बाद कुछ ही समय के अंतर में उनका कुत्ता मर गया। इस कारण मिशेल काफी परेशान रहने लगी।
इस घटना के बाद तीन हफ्ते मिशेल के लिए काफी मुश्किल काफी मुश्किल थे। मिशेल के हिसाब से तलाक से ज्यादा मुश्किल थी उसके कुत्ते की मौत।
लेकिन इन मुश्किलों के बाद मिशेल ने खुद को संभाला। वो आर्ट में ध्यान देने लगी। कुछ हफ़्तों की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने डिजिटल आर्ट वर्क शुरू किया।
जब उन्हें डिजिटल आर्टवर्क की नोलेज हुई, उन्होंने कुछ पैसे स्पेशल इक्विपमेंट्स में इन्वेस्ट किया। और अपना बिजनेस शुरू किया।
कुछ ही समय में उनका बिजनेस चल निकला। लॉकडाउन में बिस्तर पर लेटकर मिशेल अपनी डिजिटल आर्ट कंपनी शुरू की।
मिशेल आज बेड पर लेटे-लेटे कई मशहूर ब्रांड्स जिसमें Vogue, Prada, Chanel, and Christian Dior शामिल है, के लिए काम करती हैं। उनका ट्रेंडिंग आर्ट वर्क लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मिशेल ने लोगों के साथ अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि इंसान को बस अपनी जिंदगी और अपने टैलेंट पर विश्वास रखना चाहिए। मिशेल हमेशा से पेंटर बनना चाहती थी। डिजिटल आर्ट वर्क के कारण उनका शौक भी पूरा हो गया।
मिशेल के काम की काफी तारीफ हो रही है। दुनिया के टॉप ब्रांड्स उन्हें हायर करना चाहते हैं। साथ ही इससे उन्हें काफी पैसे भी मिल जा रहे हैं। डिजिटल आर्ट वर्क के कारण अब मिशेल की पूरी दुनिया में काफी तारीफ हो रही है।