जिस तिल को खूबसूरती की निशानी मान रही थी महिला, वो ही निकला उसकी मौत का फरमान
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल ब्लॉगर ने अपने साथ हुई एक घटना लोगों के साथ शेयर की। इस ब्लॉगर ने पिछले साल अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया था। शख्स को मेलेनोमा था।
ब्लॉगर की पहचान सिडनी में रहने वाली लुइस है के रूप में हुई। तीन महीने पहले लुइस को अपने पैर में एक नया तिल नजर आया। जब वो डॉक्टर के पास गई तो वहां पता चला कि ये खतरनाक कैंसर की शुरुआत थी।
अपने इंस्टाग्राम पर लुइस ने अपनी स्टोरी को शेयर की। उसने बताया कि पिछले साल उसने कैंसर से अपने पिता को खो दिया था। कुछ दिनों पहले उसके पैरों पर भी एक नया तिल दिखा। अगर उसके पिता के साथ ऐसा कुछ नहीं होता, तो शायद वो जाँच नहीं करवाती।
लेकिन अपने पिता की वजह से उसने जांच करवाई और उसमें कैंसर की बात पता चली। इस कारण समय पर लुइस की सर्जरी की जा सकी। समय पर जाँच के कारण जीरो स्टेज पर ही कैंसर का पता चल गया था।
डॉक्टर्स ने उसके पैर से कैंसर मोल को अलग कर दिया। सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उसकी जान बचाई। लुइस ने अपनी सर्वाइवल स्टोरी को लोगों के साथ शेयर किया। साथ ही बताया कि अगर आपकी बॉडी में भी ऐसा कोई निशान अचानक दिखे तो इसे इग्नोर ना करें।
स्किनकेयर डॉट ऑर्ग के मुताबिक, ये कैंसर काफी जानलेवा होता है। अगर आप समय रहते इस कैंसर को स्पॉट नहीं कर पाते तो ये आपकी जान भी ले लेगा। ऑस्ट्रेलिया में इस कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज मिलते हैं। ये कैंसर ज्यादातर 15 से 39 साल के लोगों को शिकार बनाती है।