खुद की 'ऑडी' कार में घूमता है ये डॉगी, गले में पहनता है हीरे का पट्टा!
- FB
- TW
- Linkdin
चाइनीज क्रेस्टेड डॉग एक छोटा, मजेदार और फुर्तीला डॉग होता है। इनकी बॉडी की अपेक्षाा हेड और टेल में ज्यादा बाल होते हैं। देखने में ये कुत्ते बहुत ही आकर्षित लगते है।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
वेल्स की रहने वाली एलिसा थोर्ने ने भी जुलाई 2020 में एक चाइनीज क्रेस्टेड पप्पी खरीदा था। उन्होंने इस पप्पी का नाम फैबियो रखा है। उन्होंने इसे लगभग 2.50 लाख रुपए में खरीदा था।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
हाल ही में क्रिसमस एलिसा ने फैबियो को 7 हजार यूरो यानी लगभग 7 लाख रुपए के गिफ्ट दिए है। वह बताती है कि फैबियो उनके बच्चे की तरह ही है, वो अब तक उस पर 12 लाख से ज्यादा रुपए खर्च कर चुकी हैं।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
आंखों में चश्मा लगाए और नीले कलर के महंगे कपड़े पहना ये चाइनीस क्रेस्टेड ब्रीड डॉग अपनी लाइफ राजाओं की तरह जीता है।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
इतना ही नहीं फैबियो का पार्टी करने का भी बहुत शौक है। लॉकडाउन के बाद एलिसा ने अपने पप्पी के लिए एक पार्टी भी रखी थी और तो और उनका ये डॉग ऑडी की बैटरी वाली कार में भी घूमता हैं।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
एलिसा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डॉगी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। इस तस्वीर में उनकी कुत्ता गले में हीरे का पट्टा पहने नजर आ रहा है। वहीं एलिसा भी मास्क पहने दिख रही है।
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)
फैबियो की खाने की बात की जाए तो एलिसा बताती है कि उसके खाने पर 5 से 6 हजार रुपए खर्च किए जाते है। वहीं, कपड़ों पर अभी तक लगभग 5 लाख रुपए खर्च हो चुके है
(Picture: Alisa Thorne / SWNS)