शरीर से औरत-चेहरे से मर्द है ये महिला
हटके डेस्क: PCOS यानी Polycystic ovary syndrome एक ऐसी हार्मोनल प्रॉब्लम है जो महिला को टीनएज से लेकर जवानी तक परेशान कर देती है। इस दौरान महिला की बॉडी में कई अजीबोगरीब बदलाव आते हैं। इसमें वजन के बढ़ने से लेकर शरीर के कई हिस्सों में अनचाहे बाल आना भी शामिल है। साथ ही Polycystic ovary syndrome में महिला की बॉडी में पुरुषों के हार्मोन्स भी बनने लगते हैं। न्यूयॉर्क की रहने वाली 27 साल की एक महिला PCOS के कारण बीते 8 साल से परेशान थी। हर दो दिन में उसे शेव करना पड़ता था। लेकिन अब उसने अपनी हालत को एक्सेप्ट कर दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया है। सबसे अहम बात ये है कि इस फैसले को वो अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला बताती है। आइये दिखाते हैं कैसा हो गया इस बीमारी में महिला का हाल...

न्यूयॉर्क के द ब्रोंक्स में रहने वाली 27 साल की एल्मा टोर्रेस को 15 साल की उम्र में ही PCOS हो गया था। इसके बाद के आठ साल सिर्फ शेव, वैक्स और ब्लीच करते बीते। हर दो दिन में एल्मा की दाढ़ी आ जाती थी। जिसे छिपाने के लिए उसे शेव करना पड़ता था।
दरअसल, हार्मोन्स की वजह से उसके चेहरे पर काफी बाल आ जाते थे। पहले शर्म से उसने उन्हें छिपाया। लेकिन फिर उसने अपनी हालत को स्वीकार कर दाढ़ी उगाने का फैसला किया।
चार साल पहले एल्मा ने दाढ़ी बनाना बंद कर दिया और अपने चेहरे पर मर्दों की तरह पूरी दाढ़ी रखने लगी। एल्मा ने अपनी स्टोरी और महिलाओं के साथ शेयर की ताकि वो भी इस बीमारी के साथ सहज हो जाएं।
एल्मा अपना एक्सपीरियंस बताती है कि कैसे 15 की उम्र में जब उनके चेहरे पर दाढ़ी आई थी, तब उनके क्लासमेट उनका मजाक बनाते थे। वो तब काफी बुरा महसूस करती थी। लेकिन अब उसने अपने हालात को अपना लिया है।
एल्मा ने अन्य महिलाओं को भी ये सुझाव दिया कि ये उनका सच है। बीमारी के कारन ऐसा होता है और ये नेचुरल है। इससे डिप्रेशन में जाने की जगह इसे अपनाए। PCOS के कारण महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सोसाइटी का प्रेशर उसे और बढ़ा देता है।
एल्मा ने अपने इंस्टा पर अपनी दाढ़ी के साथ की कई फोटोज पोस्ट की। लोगों को उनका कॉन्फिडेंस काफी पसंद आया। कई लोग एल्मा की तारीफ कर रहे हैं। एल्मा ने कहा कि अगर उनकी स्टोरी से कोई एक महिला भी सीख लेती है तो उनकी लाइफ सफल है।
एल्मा ने कहा कि आपका कॉन्फिडेंस आपके हाथ है। अगर आप अपनी हालत से झिझकेंगे तो ने लोग आपका मजाक बनाकर आपके ऊपर हावी हो जाएंगे। इसलिए अपनी कंडीशन को मानें और इसे गले से लगा लें।
एल्मा ने कहा कि आपका कॉन्फिडेंस आपके हाथ है। अगर आप अपनी हालत से झिझकेंगे तो ने लोग आपका मजाक बनाकर आपके ऊपर हावी हो जाएंगे। इसलिए अपनी कंडीशन को मानें और इसे गले से लगा लें।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News