शरीर से औरत-चेहरे से मर्द है ये महिला
- FB
- TW
- Linkdin
न्यूयॉर्क के द ब्रोंक्स में रहने वाली 27 साल की एल्मा टोर्रेस को 15 साल की उम्र में ही PCOS हो गया था। इसके बाद के आठ साल सिर्फ शेव, वैक्स और ब्लीच करते बीते। हर दो दिन में एल्मा की दाढ़ी आ जाती थी। जिसे छिपाने के लिए उसे शेव करना पड़ता था।
दरअसल, हार्मोन्स की वजह से उसके चेहरे पर काफी बाल आ जाते थे। पहले शर्म से उसने उन्हें छिपाया। लेकिन फिर उसने अपनी हालत को स्वीकार कर दाढ़ी उगाने का फैसला किया।
चार साल पहले एल्मा ने दाढ़ी बनाना बंद कर दिया और अपने चेहरे पर मर्दों की तरह पूरी दाढ़ी रखने लगी। एल्मा ने अपनी स्टोरी और महिलाओं के साथ शेयर की ताकि वो भी इस बीमारी के साथ सहज हो जाएं।
एल्मा अपना एक्सपीरियंस बताती है कि कैसे 15 की उम्र में जब उनके चेहरे पर दाढ़ी आई थी, तब उनके क्लासमेट उनका मजाक बनाते थे। वो तब काफी बुरा महसूस करती थी। लेकिन अब उसने अपने हालात को अपना लिया है।
एल्मा ने अन्य महिलाओं को भी ये सुझाव दिया कि ये उनका सच है। बीमारी के कारन ऐसा होता है और ये नेचुरल है। इससे डिप्रेशन में जाने की जगह इसे अपनाए। PCOS के कारण महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सोसाइटी का प्रेशर उसे और बढ़ा देता है।
एल्मा ने अपने इंस्टा पर अपनी दाढ़ी के साथ की कई फोटोज पोस्ट की। लोगों को उनका कॉन्फिडेंस काफी पसंद आया। कई लोग एल्मा की तारीफ कर रहे हैं। एल्मा ने कहा कि अगर उनकी स्टोरी से कोई एक महिला भी सीख लेती है तो उनकी लाइफ सफल है।
एल्मा ने कहा कि आपका कॉन्फिडेंस आपके हाथ है। अगर आप अपनी हालत से झिझकेंगे तो ने लोग आपका मजाक बनाकर आपके ऊपर हावी हो जाएंगे। इसलिए अपनी कंडीशन को मानें और इसे गले से लगा लें।
एल्मा ने कहा कि आपका कॉन्फिडेंस आपके हाथ है। अगर आप अपनी हालत से झिझकेंगे तो ने लोग आपका मजाक बनाकर आपके ऊपर हावी हो जाएंगे। इसलिए अपनी कंडीशन को मानें और इसे गले से लगा लें।