ठंड में ठिठुर गए हाथी, तो महिलाओं ने मिलकर बुन डाले विशालकाय स्वेटर
मथुरा: इन दिनों पूरा नार्थ इंडिया भयंकर ठंड की चपेट में हैं। इतनी भयंकर ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें हाथियों को स्वेटर पहने देखा जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीरें अभी की नहीं हैं। साल 2017 में इन्हें पहली बार इंटरनेट पर शेयर किया गया था।
17

जब तापमान इतना नीचे गिर जाए कि फ्रीजिंग पॉइंट को छूने लगे तो जानवरों के बारे में सोचना जरुरी हो जाता है।
27
Wildlife SOS Elephant Conservation and Care Centre मथुरा ने जानवरों की सुरक्षा के लिए कई स्टेप्स लिए।
37
इनमें ठंड से कंपकंपाते हाथियों को स्वेटर पहनाना भी शामिल है।
47
इन लोगों ने हाथियों के लिए कपड़े बुने, वो भी रंग-बिरंगे से। इन कपड़ों से उनके पेट-पीठ और पैर ढंक पाए।
57
Wildlife SOS Elephant Conservation and Care Centre में रखे गए जानवर खास होते हैं, क्योंकि कहीं न कहीं से उन्हें बचाकर लाया जाता है। ऐसे में वो ज्यादा संवेदनशील होते हैं। और जाहिर सी बात है, उन्हें बीमारियों का खतरा भी ज्यादा होता है।
67
ट्विटर पर ये तस्वीर सबसे पहले आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर की थी जहां से ये वायरल हुई है। इस तस्वीर में एक हाथी दो महिलाओं के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस तस्वीर में हाथी मल्टीकलर कवर स्वेटर और एक लाल रंग का जंपर पहने नजर आ रहा है।
77
तस्वीर को शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने लिखा- इन्क्रेडिबल इंडिया। ग्रामीणों ने हाथी को ठंड से बचाने के लिए उसके लिए जंपर सिला। तस्वीर मथुरा की है। तस्वीर रोजर ऐलेन ने ली है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos