- Home
- Viral
- ये है दुनिया का सबसे बदनसीब कपल, हाथ में बनवाया था शादी की डेट का टैटू, लेकिन लॉकडाउन में हुआ बेड़ा गर्क
ये है दुनिया का सबसे बदनसीब कपल, हाथ में बनवाया था शादी की डेट का टैटू, लेकिन लॉकडाउन में हुआ बेड़ा गर्क
- FB
- TW
- Linkdin
26 साल के फ्रांसिस डोनाल्ड ने 24 साल की फिओनुअला करनेय को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों इस साल शादी करने वाले थे। इस कपल ने शादी की तैयारियां साल 2017 से ही शुरू कर दी थी। तभी से उन्होंने अभी शादी के सारे प्लान्स बनाने शुरू किये थे।
प्यार में डूबे इस कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामने के लिए 16 अक्टूबर 2020 की डेट फाइनल की थी। उन्होंने शादी के कॉस्ट्यूम्स से लेकर गेस्ट लिस्ट भी तैयार कर ली थी। लेकिन कोविड 19 की वजह से उन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी। लेकिन इस कपल के लिए शादी कैंसिल करने का फैसला काफी दुखदायी है। ना सिर्फ इसलिए कि उन्होंने शादी की तैयारी कर ली थी। इसके पीछे एक ख़ास वजह है।
दरअसल, इस कपल ने जून 2019 में तुर्की में छुट्टियों के दौरान एक टैटू शॉप में जाकर रोमन नंबर्स में अपनी शादी की डेट्स गुदवा ली थी। लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी कोरोना के बारे में नहीं सोचा था।
लेकिन अब जिस जगह उन्होंने वेडिंग ऑर्गनाइस करवाई थी, उस होटल ने उन्हें 2021 तक शादी पोस्टपोंड करने को कह दिया है। इतनी तैयारियों के बाद ऐसा होने से उन्हें काफी दुःख पहुंचा है। लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ शादी की डेट्स आगे बढ़ने का है। अब इस कपल की शादी 22 अप्रैल 2021 को रिशिड्यूल हुई है।
अपनी शादी की डेट्स आगे बढ़ने से दुखी फिओनुअला ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही ग्रैंड वेडिंग का सपना देखा था। इसलिए जब उनके प्रेमी के उन्हें प्रपोज किया तो दोनों ने तभी से शादी की प्लानिंग शुरू कर दी थी। अब कोरोना की वजह से ऐसा होना अक्टूबर में मुश्किल दिख रहा था। इस कारण डेट्स आगे बढ़ाने की नौबत आ गई।
कपल ने बताया कि अक्टूबर की सारी तैयारी को अप्रैल में ले जाना मुश्किल था। लेकिन दोनों ने मिलकर ऐसा कर लिया। सब ठीक है, तब तक जब तक वो अपने हाथ को नहीं देखते। अभी कपल ने फैसला नहीं किया है कि इस टैटू का क्या करवाया जाए। उन्हें इस टैटू का अफ़सोस ही रहेगा।