- Home
- States
- Other State News
- चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले नंदीग्राम में शाह का शक्ति प्रदर्शन, जनसैलाब देख बोले- सुवेंदु का जीतना तय
चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले नंदीग्राम में शाह का शक्ति प्रदर्शन, जनसैलाब देख बोले- सुवेंदु का जीतना तय
नंदीग्राम. प बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐस में टीएमसी और भाजपा दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जहां सुवेंदु अधिकारी के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह रोड शो करने पहुंचे। वहीं, ममता ने भी नंदीग्राम में जनसभा की। नंदीग्राम में अमित शाह के रोड शो में भारी संख्या में लोग जमा हुए। इस जनसैलाब को देखकर शाह ने कहा कि रोड शो में नंदीग्राम की जनता ने दिखा दिया कि भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 30 सीटों पर मतदान होना है। ये सीटें बांकुरा, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व मिदनापुर और दक्षिण परगना जिलों की हैं। इस चरण में राज्य की सबसे हॉट यानी नंदीग्राम सीट पर भी चुनाव होना है। यहां ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी से है।
रोड शो के बाद अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं आज नंदीग्राम की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपको सुवेंदु अधिकारी को केवल जिताना ही नहीं हैं, बल्कि इतने प्रचंड बहुमत से जिताना है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को दिए हुए वादों से मुकरना किसी भी राजनेता के लिए नामुमकिन हो जाए।
रोड शो के बाद अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं आज नंदीग्राम की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपको सुवेंदु अधिकारी को केवल जिताना ही नहीं हैं, बल्कि इतने प्रचंड बहुमत से जिताना है, जिससे आने वाले दिनों में जनता को दिए हुए वादों से मुकरना किसी भी राजनेता के लिए नामुमकिन हो जाए।
शाह ने कहा, कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की वृद्ध मां को पीट-पीटकर मारा जाता है, कल उस मां की भी मृत्यु हो गई है। फिर भी ममता दीदी महिला सुरक्षा की बात करती हैं, इसको बंगाल की जनता भली-भांति जानती है।
परिवर्तन की शुरुआत नंदीग्राम से होगी
गृह मंत्री ने कहा, यहां लोगों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, लेकिन पूरे बंगाल में परिवर्तन का सरल रास्ता है कि यहां नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो।
रोड शो के दौरान अमित शाह ने दावा किया कि नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि पार्टी प. बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी।
शाह ने कहा, ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर में एक महिला का बलात्कार हुआ। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा।
बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को 30 सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें 80% मतदान हुआ। यहां अब दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 2 मई को नतीजे आएंगे।