- Home
- States
- Other State News
- 2010 में मॉडलिंग से शुरू किया था करियर और अब MLA का इलेक्शन लड़ रही टॉलीवुड की यह फेमस एक्ट्रेस
2010 में मॉडलिंग से शुरू किया था करियर और अब MLA का इलेक्शन लड़ रही टॉलीवुड की यह फेमस एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
तनुश्री चक्रवर्ती (Tanushree Chakraborty) एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इनका नाम टॉप मॉडल्स में शामिल रहा है।
तनुश्री चक्रवर्ती ने 2011 में बांग्ला फिल्मों में कद रखा। इन्होंने कई हिट फिल्में दीं। अब ये पॉलिटिक्स में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
श्यामपुर से तनुश्री का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की कलीपाड़ा मंडल को मैदान में उतारा है। 2001 से इस सीट से मंडल चुनाव जीतते आ रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अमिताभ चक्रवती को 26 हजार से अधिक वोटों से हराया था।
तनुश्री का जन्म हैदराबाद में हुआ था, हालांकि वे मूलरूप से पश्चिम बंगाल की हैं। इसकी स्कूलिंग हैदराबाद से हुई। इन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
36 वर्षीय तनुश्री ने अभी शादी नहीं की है। वे अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं। तनुश्री ने अपने करियर में खूब पैसा कमाया। लेकिन वे अभी भी कोलकाता में अपने पुराने घर में रहती हैं।
भाजपा ज्वाइन करने पर तनुश्री ने कहा था कि वे इस पार्टी के साथ जुड़कर सोनार बांग्ला(स्वर्ण बंगाल) के निर्माण का सपना देखती हैं।
तनुश्री ने मार्च के शुरुआत में ही भाजपा की सदस्यता ली थी। उन्होंने कोलकाता में भाजपा के मुख्यालय में टीएमसी के पांच विधायकों के साथ तनुश्री भाजपा में शामिल हुई थीं।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
(तनुश्री की एक मॉडलिंग तस्वीर)