- Home
- States
- Other State News
- मोदी से प्रभावित होकर 2015 में छोड़ दी थी TMC, फिर 2019 में बनी सांसद और अब लड़ रहीं MLA का इलेक्शन
मोदी से प्रभावित होकर 2015 में छोड़ दी थी TMC, फिर 2019 में बनी सांसद और अब लड़ रहीं MLA का इलेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल में भाजपा की महिला विंग की अध्यक्ष हैं। हालांकि उन्होंने भी राजनीति में प्रवेश तृणमूल कांग्रेस के जरिये किया था। लेकिन 2015 में भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
2019 के लोकसभा चुनाव में वे हुगली से चुनी गईं। लॉकेट चटर्जी के पिता अनिल चटर्जी पुरोहित हैं। जब वे 8वीं में पढ़ती थीं, तब उनकी मां ममता शंकर बैले ट्रुप के साथ विदेश में कार्यक्रम देने चली गई थीं।
4 दिसंबर, 1973 को कोलकाता में जन्मीं लॉकेट चटर्जी ने अपनी पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी से की। इनके पति प्रसेनजित भट्टाचार्जी एक मीडिया संस्थान में मैनेजमेंट की पोस्ट पर हैं।
लॉकेट चटर्जी एक क्लासिकल डांसर भी हैं। उन्होंने फिल्मी करियर शुरू करने के साथ-साथ भरतनाट्यम, कथकली, मणिपुरी और क्रिएटिव डांस की ट्रेनिंग भी ली। इसका उन्हें सिनेमा में फायदा मिला।
2019 के लोकसभा चुनाव में लॉकेट चटर्जी ने हुगली सीट से तृणमूल कांग्रेस की रत्ना डे (नाग) को 73,362 वोटों से हराया था।
लॉकेट चटर्जी ने इक्तू छोटा, अग्नि, परिबार, स्ट्रीट लाइट जैसी लोकप्रिय फिल्में दीं। उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में भी काम किया। लॉकेट को 2014 में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) के लिये नामित किया गया था।
लॉकेट के पास 3.57 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मानी जाती है। वे एक बेटे की मां हैं।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।