- Home
- States
- Other State News
- मिथुन चक्रवर्ती ने हुगली में किया रोड शो, एक्टर को देखने छतों पर चढ़े लोग..भीड़ देखते ही बनी
मिथुन चक्रवर्ती ने हुगली में किया रोड शो, एक्टर को देखने छतों पर चढ़े लोग..भीड़ देखते ही बनी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को हुगली जिले के पुरसुराह विधानसभा इलाके में रोड शो निकाला। उन्होंने यहां के भाजपा के उम्मीदवार बिमान घोष के लिए वोट मांगी। जहां उन्होंने बंगाली टाइगर के अंदाज में दहाड़ते हुए कहा कि अब प्रदेश में बदलाव आएगा। ना तो अब यहां कोई दंगे होंगे और ना ही किसी की बेवजह हत्या होगी। क्योंकि यह भाजपा का आदर्श वाक्य है। प्रदेश में सब जगह शांति होगी।
जैसे ही मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो पुरसुराह में पहुंचा तो लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी। मिथुन दा की एक झलक देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सड़क पर हर तरफ लोगों को खोपड़ी ही खोपड़ी नजर आ रही है। एक्टर का इतना क्रेज कि लोग छतों पर चढ़कर देख रहे थे।
मिथुन चक्रवर्ती ने भीड़ को देखकर कहा कि यह लोग तपती दुपहरी में इसलिए यहां पर आए हुए हैं कि उनको बंगाल में बदलाव लाना है। इतनी ज्यादा भीड़ का मतलब बहुत ज्यादा प्यार है। यानि यह भाजपा को पसंद कर रहे हैं।
मिथुन चक्रवर्ती अपने रोड शो के दौरान आसमानी कलर का कुर्ता पहने हुए थे और लंबा भगवा स्कार्फ डाल रखा था। बता दें कि उन्होंने जितने भी अब तक बंगाल में रोड शो किए हैं सभी में गले में भगवा रुमाल डाला था। शो शुरू होने से पहले एक्टर ने मीडिया से भी बात कहा कि भाजपा को यहां जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यही सपोर्ट वोटो में भी देखने को मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को बंगाल के सीएम ममता बनर्जी की विधानसभा नंदीग्राम में रोड शो निकला था।वह पश्चिमी मिदनापुर के खड़गपुर के अलावा दक्षिण चौबीस परगना के काकद्वीप, हुगली रोड शो कर चुके हैं।