- Home
- States
- Other State News
- PHOTOS: जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, तो यूं टूट पड़े लोग, जैसे मैच में होता है
PHOTOS: जब चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, तो यूं टूट पड़े लोग, जैसे मैच में होता है
- FB
- TW
- Linkdin
पूर्व दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर यहां पश्चिमी मिदनापुर के दांतन विधानसभा में तुर्का रथताला मठ में रैली, फिर बांकुड़ा जिले के सोनामुखी विधानसभा के जोनामुखी रोड पर रोड शो और हुगली जिले चीनसुराह विधानसभा में लिटचू ताला मठ में रैली करने आए थे।
गौतम गंभीर जब रोड शो करने पहुंचे, तो लोगों ने उनका यूं स्वागत किया। यह नजारा ठीक वैसा था, जैसा अकसर मैचों के दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में किया जाता है।
गौतम गंभीर का रोड शो के दौरान साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मंच के आगे हजारों लोग मौजूद थे।
गौतम गंभीर ने ऐसी भीड़ कई बार देखी, लेकिन बंगाल के चुनाव में भाजपा के लिए ऐसा हुजुम देखकर वे मुस्करा दिए।
गौतम गंभीर के रोड शो के दौरान उनके साथ हजारों भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग चल रहे थे।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।