- Home
- World News
- कोरोना के कहर के बीच खुश करने वाली खबर, 103 साल की महिला ने वायरस को दी मात, सुरक्षित लौटीं घर
कोरोना के कहर के बीच खुश करने वाली खबर, 103 साल की महिला ने वायरस को दी मात, सुरक्षित लौटीं घर
तेहरान. कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। कोरोना वायरस का खौफ चीन के बाद इटली, ईरान, भारत, पाकिस्तान और अमेरिका समेत करीब 164 देशों में है। कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि करीब 9 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है, जिसमें ईरान में एक 103 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना का हराया है और वो स्वस्थ होकर घर लौटीं हैं।
110

ईरान की राजधानी तेहरान से 180 किलोमीटर दूर सेमनान अस्पताल में भर्ती रहीं इस बुजुर्ग महिला ने कोरना वायरस को परास्त किया है। महिला का नाम हालांकि अधिकारियों ने जाहिर नहीं किया है लेकिन महिला की चर्चा हर तरफ हो रही है।
210
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेमनान प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी नाविद दानाई ने मीडिया को बताया है कि 103 वर्ष की एक महिला, जो कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाली सबसे अधिक आयु वाली महिला थी, उसने कोरोना को हरा दिया है और अब वो अस्पताल से वापस घर चली गई हैं।
310
103 वर्ष के बुजुर्ग महिला का जल्दी ठीक हो जाना एक प्रकार से चमत्कार है। क्योंकि कोरोना वायरस खराब इम्यून सिस्टम वाले और बुजुर्ग लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। डॉक्टरों ने पहले ही साफ कर दिया है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वायरस अपनी चपेटे में लेता है। यही कारण है कि दुनियाभर में बुजुर्ग लोग इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं।
410
विदेशी मीडिया के मुताबिक ईरान में किसी बुजुर्ग के ठीक होकर वापस लौटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 91 वर्षीय एक अन्य को भी दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बताया जा रहा कि 91 वर्षीय महिला भी कोरोना वायरस से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी थी। (ईरान में कोरोना वायरस के असर से बंद पड़ी दुकानें।)
510
रिपोर्ट्स के मुताबिक 103 साल के बुजुर्ग को हाई ब्लड प्रेशर और अस्थमा भी था, जो ऐसे मामलों में घातक साबित हुआ है। फिलहाल ईरानी डॉक्टरों ने यह नहीं बताया है कि इन दोनों वरिष्ठ नागरिकों को अस्पताल में क्या दवा दी गई है। (ईरान में संदिग्धों को वैकल्पिक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।)
610
यह महिला कोरोना वायरस को मात देने वाली अब दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ठीक 103 साल की ही एक महिला चीन के वुहान शहर से भी कोरोना वायरस को हराकर अस्पताल से लौटी है और वुहान के ही 101 वर्षीय एक व्यक्ति भी इस जानलेवा वायरस की चपेट से बच निकला था।
710
कोरोना वायरस का कहर इस कदर हावी है कि लोग घरों में कैद हो गए हैं। पूरा शहर रेगिस्तान बन गया है।
810
कोरोना के कारण मौत का दौर जारी है। इसी बीच यह तस्वीर सामने आई है जब परिजन अपने लोगों के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए।
910
दुनिया भर में 125448 लोग अभी भी संक्रमित हैं। इसमें 118623 लोग सामान्य हालात में हैं, लेकिन 6825 लोग गंभीर हाल में भर्ती हैं। जबकि 94,751 लोग ठीक हो चुके हैं।
1010
ईरान में 17,361 लोग संक्रमित है। जिनमें से 5710 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1135 लोगों की मौत हो चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos