14 साल की लड़की का 34 साल के शख्स से था अफेयर, नाराज पिता ने दरांती से काटी गर्दन
तेहरान. ईरान में ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी प्रेम संबंधों के चलते नाराज होकर बेटी का गला काट दिया। ईरान में ऑनर किलिंग के मामले लागातर बढ़ रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

यहां 14 साल की रोमिना अशरफी की उसके पिता ने दरांती से काटकर हत्या कर दी। पिता रोमिना के अफेयर के चलते नाराज था। उसने रोमिना का गला उस वक्त काट दिया, जब वह सो रही थी। पुलिस ने रेजा अशरफी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ईरान के तालेश का है। रोमिना कुछ समय पहले 34 साल के एक शख्स के साथ बाग गई थीं। हालांकि, 5 दिनों बाद उनका पता लगा लिया गया। रोमिना को पुलिस स्टेशन से उसके पिता घर ले आए। हालांकि, रोमिना ने दावा किया था कि उसके पिता से उसे जान का खतरा है। इसके बावजूद पुलिस ने रोमिना को पिता के साथ भेज दिया।
इस घटना के बाद ईरान में लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने #RominaAshrafi ट्रेंड चलाया।
ईरान में ऑनर किलिंग के खिलाफ अब तक कोई कानून नहीं बना है। रोमिना की हत्या के बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ऐसी हत्याओं को रोकने के लिए कठोर कानून लाने की बात कही है।
ईरान में ऑनर किलिंग के बहुत कम आंकड़े उपलब्ध हैं। ईरान में सिर्फ 13 साल की उम्र में लड़कियों की शादी की जाती सकती है। हालांकि, यहां महिलाओं की शादी की औसतन उम्र 23 साल है। ( फोटो- राष्ट्रपति हसन रुहानी)
ईरान की कोर्ट ने इस मामले को विशेष अदालत में चलाने के लिए कहा है। मौजूदा कानून के तहत रोमिना के पिता को 10 साल तक की सजा हो सकती है।
ईरान में महिला अधिकारों की रक्षा करने वाला संगठन ईरान सोसायटी ऑफ प्रोटेक्टिंग वीमेन राइट्स ने घटना का विरोध करते हुआ कहा, रोमिना ऑनर किलिंग की शिकार ना पहली पीड़िता है और ना आखिरी।
ईरान में मानाधिकार मामलों के अध्यक्ष शाहिद सज्जादी ने कहा, हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्यां बच्चे और महिलाएं घरों पर सुरक्षित हैं। महिलाओं के खिलाफ होने वाले ज्यादातर अत्याचार बाहर के बजाय घरों में हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।