- Home
- World News
- 21 साल की लड़की की कोरोना से मौत,नहीं थी कोई बीमारी; परिवार ने कहा, वायरस फैल नहीं रहा हम फैला रहे
21 साल की लड़की की कोरोना से मौत,नहीं थी कोई बीमारी; परिवार ने कहा, वायरस फैल नहीं रहा हम फैला रहे
लंदन. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मौत का दौर जारी है। इसी क्रम में ब्रिटेन में सबसे कम उम्र के मरीज की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक 21 साल की लड़की कोरोना वायरस से संक्रमित थी। जिसके बाद उसने बुधवार को दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी। ऐसा समझा जा रहा है कि वह कोरोना से जान गंवाने वाली ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की मरीज थी।
| Published : Mar 26 2020, 08:26 AM IST
21 साल की लड़की की कोरोना से मौत,नहीं थी कोई बीमारी; परिवार ने कहा, वायरस फैल नहीं रहा हम फैला रहे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ब्रिटेन के बकिंघमशायर की रहने वालीं चलोई मिडल्टन की मां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा जो वायरल हो गया है। पूरे देश से लोगों ने चलोई को श्रद्धांजलि दी है। ब्रिटेन में ट्विटर और फेसबुक पर RIP Chloe भी ट्रेंड करने लगा।
26
चलोई के परिवार वालों ने कहा है कि उसे पहले से कोई बीमारी नहीं थी। परिवार वालों ने लोगों से अपील की है कि वे वायरस को हल्के में न लें और लोगों को घर में रहने के लिए जागरुक करें।
36
चलोई की मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने अपील की है कि इस वायरस की वास्तविकता केवल हमारी आंखों के सामने ही सामने आती है। कृपया, कृपया सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें। अपनी रक्षा करो और दूसरों की रक्षा करो !!
46
वायरस फैल नहीं रहा है, लोग वायरस फैला रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि जीवन नाटकीय रूप से बदल गया है, लेकिन जब तक हम सभी खुद को और दूसरों की सुरक्षा के लिए काम नहीं करते हैं, तब तक यह उथल-पुथल और पीड़ा जारी रहेगी।
56
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मामला अब बेहद तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, चीन के वुहान, जहां से ये वायरस का प्रसार शुरू हुआ, वहां नए मामलों में बेहद कमी आ चुकी है और स्थितियां सामान्य हो रही हैं।
66
ईटली, स्पेन इस वक्त बुरी तरह कोरोना संकट का सामना कर रहे हैं जहां मौतों की संख्या सैकड़ों की संख्या में रोज बढ़ रही है। वहीं इंग्लैंड और अमेरिका सहित अन्य देशों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 471,060 हो चुकी है। जबकि मरने वालो का आकंड़ा 21,283 हो गया है।