- Home
- World News
- इस देश में कोरोना से हर 2 मिनट में एक मौत, दहशत में जी रहें लोग; PM भी संक्रमित, दिया जा रहा ऑक्सीजन
इस देश में कोरोना से हर 2 मिनट में एक मौत, दहशत में जी रहें लोग; PM भी संक्रमित, दिया जा रहा ऑक्सीजन
लंदन. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर के 210 देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 लाख 32 हजार तक पहुंच गया है। जबकि अब तक 89 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के चपेट में आने से अमेरिका, इटली और स्पेन भयंकर तबाही के मुहाने पर खड़े हैं। वहीं, ब्रिटेन और फ्रांस में भी तेजी से वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 24 घंटे में 938 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी आईसीयू में रखे गए हैं। पिछले दिनों उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया था। हालात बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत स्थिर है।
| Published : Apr 09 2020, 06:47 PM IST
इस देश में कोरोना से हर 2 मिनट में एक मौत, दहशत में जी रहें लोग; PM भी संक्रमित, दिया जा रहा ऑक्सीजन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
हर रोज आ रहे हैं 5 हजार मरीजः कोरोना वायरस का संक्रमण ब्रिटेन में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि हर रोज 5 हजार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को ब्रिटेन में 5491 नए मरीज सामने आएं। जबकि मंगलवार को 3634 नए मरीज मिले थे। अब तक 60 हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं।
213
हर रोज हो रहीं 500 से अधिक मौतेंः ब्रिटेन में मौत का भी आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ब्रिटेन में अब तक 7097 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हर रोज 500 से अधिक लोग दम तोड़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 938 मरीजों की मौत हुई है। जबकि उससे पहले मंगलवार को 744 मरीजों ने दम तोड़ा था।
313
6.66 करोड़ आबादी घरों में कैदः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद ब्रिटिश सरकार ने देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया था। जिसके बाद ब्रिटेन की 6.66 करोड़ आबादी घरों में कैद है। वहीं, स्कूल, कॉलेज और सभी औद्योगिक क्षेत्र बंद हैं। जिसके बाद लोग घर से ही काम कर रहे हैं।
413
US में एक दिन में आ रहे 31 हजार हजार केसः अमेरिका में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां एक दिन में 33 हजार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। यहां बुधवार को 31 हजार 935 केस सामने आए थे। जबकि मंगलवार को 33 हजार 460 नए मरीज मिले थे। यही हाल सोमवार को भी रहा उस दिन 31 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए।
513
24 घंटे में लगभग 2 हजार मौतेंः अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। अमेरिका में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हजार से ऊपर है। यहां पिछले 24 घंटे में 2 हजार लोगों की जान गई है। इससे पहले मंगलवार को यहां 1971 लोगों की मौत हुई थी ।
613
कोरोना से दुनियाभर में 88 हजार से ज्यादा मौतें हुईंः दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 14 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
713
इस महामारी की शुरुआत दिसंबर में चीन के वुहान शहर से हुई थी। चीन के मुताबिक, वहां कोरोना से 3300 मौतें हुई हैं, लेकिन कई देश इस पर शंका जाहिर कर चुके हैं।
813
स्पेन में मरने वालों की संख्या हुई 14 हजारः कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चार हो रहे स्पेन में स्थिति नियंत्रण में नहीं है। यहां मौत का आंकड़ा 14 हजार 792 तक पहुंच गया है। जबकि संक्रमण के केस 1 लाख 48 हजार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 743 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
913
इटली में 24 घंटे में 542 लोगों की मौतः इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में अब तक एक लाख 39 हजार 422 केस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 17 हजार 669 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 26 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं। इटली में बुधवार को 542 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि संक्रमण के 3836 मामले सामने आए हैं। महामारी के कारण इटली ने अपने बंदरगाहों को प्रवासी जहाजों के लिए बंद कर दिया है।
1013
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टरों की टीम फ्रंट लाइन पर लड़ रही है। कोरोना के वैक्सीन की तलाश जारी है। अभी तक कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।
1113
ब्रिटेन में लॉ़कडाउन लागू होने के बाद लंदन के शहर में पसरा सन्नाटा
1213
मेडिकल टीम संक्रमितों के इलाज के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।
1313
कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने के लिए डॉक्टर्स की फौज दिन रात जुटी हुई है। लेकिन कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।