घर बैठे अमेरिकी सेना ईरान को पूरी तरह कर सकती है तबाह, ताकत के आगे झुकती है दुनिया
वाशिंगटन. ईरान ने कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। इधर अमेरिका और ईरान के बीच जंग छिड़ने की आशंका है। ट्रंप ने ट्विटर पर ईरान के 52 ठिकानों को गिनाते हुए घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध छिड़ने के मद्देनजर हम आपको अमेरिका की सैन्य ताकत के बारे में बता रहे हैं। अगर जंग छिड़ती है तो ईरान का दुनिया के सबसे ताकतवर देश से भिड़ना कितना चुनौतपूर्ण रहेगा?
| Published : Jan 05 2020, 02:15 PM IST / Updated: Jan 05 2020, 02:22 PM IST
घर बैठे अमेरिकी सेना ईरान को पूरी तरह कर सकती है तबाह, ताकत के आगे झुकती है दुनिया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
सैन्य शक्ति के हिसाब से देखें तो अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर देश है। अमेरिका कुल मिलाकर चीन और रूस का तीन गुना अधिक खर्च अपनी सैन्य शक्ति पर करता है। ग्लोबल रैंकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका अपनी रक्षा बजट पर लगभग 600 डॉलर बिलियन का खर्च करता है जबकि रूस एक साल में लगभग 54 बिलियन डॉलर का खर्च करता है तो चीन 161 बिलियन डॉलर का खर्च करता है।
29
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर और विशालकाय सेना है। दुनियाभर के देशों की सैन्य क्षमताओं की रैंकिंग करने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर ने अमेरिका को सैन्य क्षमता के मामले में पूरी दुनिया में नंबर वन पर रखा है। वहीं ईरान की रैकिंग 14वीं हैं। 137 देशों के सालाना रिव्यू में ईरान को सैन्य क्षमता के मामले में 14वें नंबर पर रखा गया।
39
अमेरिका के पास नॉर्थ कोरिया से 15 गुना ज्यादा (13,762) एयरक्राफ्ट हैं। अमेरिका के पास 5884 टैंक्स हैं। अमेरिका के पास 441 जंगी जहाज हैं जो काफी आधुनिक हैं।
49
एक आंकड़े के मुताबिक ईरान के पास 407 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं। वहीं अमेरिका के पास इससे 8 गुना ज्यादा करीब 3,318 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं। ईरान के पास अटैक करने वाले हेलिकॉप्टर की संख्या 100 है।
59
फिलहाल ये अमेरिकी सेना में शामिल इकलौती अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है। यही नहीं अमेरिका न्यूक्लियर बमों में भी काफी आगे है। अमेरिका के पास 7 हजार से ज्यादा न्यूक्लियर बम हैं।
69
वहीं अमेरिका के पास उससे 64 गुना ज्यादा 6,417 हमला करने की क्षमता रखने वाले हेलिकॉप्टर हैं। ईरान के पास 2,895 टैंक हैं। वहीं अमेरिका के पास इससे करीब 3 गुना ज्यादा 8725 टैंक हैं।
79
अमेरिका के पास 14 करोड़ 52 लाख सैनिक हैं। अमेरिका की आबादी भी ईरान से कहीं ज्यादा है। अमेरिका की कुल जनसंख्या करीब 30 करोड़ की है।
89
अमेरिका के पास 81 सबमरीन हैं यानी यहां भी अमेरिका ईरान से काफी आगे है।
99
वहीं अमेरिका के पास उससे 64 गुना ज्यादा 6,417 हमला करने की क्षमता रखने वाले हेलिकॉप्टर हैं। ईरान के पास 2,895 टैंक हैं। वहीं अमेरिका के पास इससे करीब 3 गुना ज्यादा 8725 टैंक हैं।