PHOTOS: बम धमाके से दहला तुर्की का इस्तांबुल, जानें दुनिया के 5 सबसे बड़े आतंकी हमले
- FB
- TW
- Linkdin
1- अमेरिका का 9/11 आतंकी हमला :
कब - 11 सितंबर, 2001
अमेरिका में न्यूयॉर्क के ट्विन्स टॉवर और रक्षा विभाग पेंटागन पर 11 सितंबर, 2001 को अलकायदा के आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। इस आतंकी हमले में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमलों में गिना जाता है। अलकायदा के आतंकियों ने दो यात्री विमानों को हाइजैक किया और सीधे न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में घुस गए थे।
2- इराक के यजीदी समुदाय पर हमला :
कब - 14 अगस्त, 2007
14 अगस्त, 2007 को इराक में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों का मकसद कार में बड़ी मात्रा में विस्फोटक भरकर यजीदियों की हत्या करना था। आतंकवादियों ने इसके लिए 3 अलग-अलग कारों में दो टन से ज्यादा विस्फोटक भर कर एक फ्यूल टैंकर की इमारत से टकरा दिया। इस आतंकी हमले में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1,500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
3- रुस के एक स्कूल में हुआ आतंकी हमला :
कब - सितंबर, 2004
रूस के बेसलान स्कूल में 1 हजार से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। इस हमले में आतंकियों ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया और तीन दिन तक उन्हें किडनैप करके रखा। बाद में आतंकियों के चंगुल से बच्चों को छुड़ाने के लिए सेना ने मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें करीब 385 लोगों की जान मौत हो गई और 780 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
4- मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट :
कब - 12 मार्च, 1993
आतंकियों ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में करीब 12 बम धमाके किए थे। इस हमले में 257 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड टाइगर मेमन था, जिसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की मदद से हमले को अंजाम दिया था। इसमें टाइगर के भाई याकूब मेमन और उसकी फैमिली के सदस्य सुलेमान, ईशा, युसुफ और अयूब भी शामिल थे। याकूब मेमन को 2015 में फांसी पर लटकाया जा चुका है।
5- 26/11 आतंकी हमला :
कब - 26 नवंबर, 2008
आतंकियों ने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बम और गोलियों से हमला किया था। इस दौरान मुंबई में अरब सागर के रास्ते पाकिस्तान के 10 आंतकी घुस आए थे, जिन्होंने मुंबई के ताज होटल के अलावा, नरीमन हाऊस, मैडम कामा हॉस्पिटल और सीएसटी स्टेशन पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में करीब 200 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस हमले में 9 आतंकी मारे गए थे, जबकि एक आतंकी आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था। हालांकि, बाद में उसे फांसी पर लटका दिया गया।
ये भी देखें :
Anti Terrorism Day 2022: ये हैं दुनिया के 7 सबसे खूंखार आतंकी संगठन, जानें कौन है सबसे बर्बर