- Home
- World News
- China plane crash: पहाड़ियों में गिरते ही टुकड़े-टुकड़े हुआ विमान, जंगल में लगी आग, देखें तस्वीरें
China plane crash: पहाड़ियों में गिरते ही टुकड़े-टुकड़े हुआ विमान, जंगल में लगी आग, देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
हादसे का शिकार हुए विमान में 132 लोग सवार थे, जिनमें 123 यात्री और 9 चालक दल के सदस्य थे। आधिकारिक रूप से अभी हादसे में मरने वालों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि घटनास्थल को देख आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई होगी।
बोइंग 737 विमान पहाड़ी पर गिरते ही टुकड़े-टुकड़े हो गया। विमान में मौजूद एविएशन फ्यूल के फैलने से जंगल में आग लग गई। काफी देर तक आग धधकती रही। काफी दूर से ही पहाड़ी से उठता धुएं का गुबार देखा जा सकता था।
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि बचाव दल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। विमान दुर्घटना के कारण जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार कोई यात्री नहीं बचा।
विमान हादसे के बाद गुआंग्शी क्षेत्रीय फायर ब्रिगेड ने एक आपातकालीन बचाव योजना शुरू की। वाहन में सवार होकर अग्निशामकों का पहला जत्था चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की MU-5735 उड़ान के दुर्घटना स्थल पर पहुंचा।
विमान एमयू 5735 ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई हवाई अड्डे से 13:15 बजे उड़ान भरी थी। विमान में सवार लोग 15:07 बजे दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू पहुंचने वाले थे। विमान वुझोउ प्रांत के टेंग काउंटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
FlightRadar23 के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी कि यह स्थानीय समयानुसार 14:22 बजे 3,225 फीट की ऊंचाई पर थी। 2010 में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में एक घातक विमान हादसे के बाद से चीन में यह पहली हवाई दुर्घटना है।