- Home
- World News
- कोरोना से हो चुकी 180 की मौत, यूरोप का अकेला देश जहां नहीं लगा लॉकडाउन, लोग कर रहे पार्टियां
कोरोना से हो चुकी 180 की मौत, यूरोप का अकेला देश जहां नहीं लगा लॉकडाउन, लोग कर रहे पार्टियां
| Published : Apr 02 2020, 07:21 AM IST
कोरोना से हो चुकी 180 की मौत, यूरोप का अकेला देश जहां नहीं लगा लॉकडाउन, लोग कर रहे पार्टियां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
114
ऐसा नहीं है कि स्वीडन कोरोना महामारी से अछूत हो। यहां संक्रमण के 4400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 180 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बावजूद यहां के लोग और सरकार बेफिक्र नजर आ रही है।
214
डेली मेल की खबर के मुताबिक, यूरोप के बड़े देशों में स्वीडन ही केवल ऐसा देश है, जहां अभी भी स्कूल, रेस्टोरेंट और दफ्तर सब खुले हैं। सरकार द्वारा अभी तक कोई कड़े कदम ना उठाने के चलते लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
314
हालांकि, सरकार ने हाल ही में कहा है कि लोग जितना हो सके, घर से काम करें और जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है, वे घर पर रहें। हालांकि, अभी तक यहां लॉकडाउन जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि यहां अब तक 180 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।
414
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोल्म में अभी भी लोग खुले तौर पर रेस्टोरेंट में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि स्वीडन के लगभग सभी पड़ोसी देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है।
514
स्वीडन की सोशल डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार ने सिर्फ अभी तक यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को बंद किया है और रेस्तरां और बारों में आदेश दिया है कि वे लोगों की टेबल पर जाकर ही सर्व करें।
614
इसके अलावा यहां पब्लिक गैदरिंग पर रोक है। लेकिन 50 या उससे ज्यादा लोगों पर। यह यूरोप के अन्य देशों की तुलना में काफी हल्का है। ब्रिटेन में 2 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है।
714
वहीं, स्वीडन में 16 साल से कम उम्र के बच्चे अभी भी स्कूल जा रहे हैं। यहां रेस्टोरेंट और बार में अभी भी भीड़ देखी जा सकती है। लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
814
हालांकि, स्वीडन में अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस देर में पहुंचा। यहां पहली मौत 11 मार्च को हुई। उस वक्त ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 8 जबकि, इटली में 800 लोगों की मौत हो चुकी थी।
914
स्वीडन के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यहां कोरोना से हर एक मिलियन लोगों पर 14 की मौत हुई है। वहीं, इटली में यह 192 और स्पेन में यह 157 है।
1014
हालांकि, जानकारों की मानें तो यह आंकड़े भ्रमित करने वाले हैं। दरअसल, यह कमी इसलिए है क्योंकि कोरोना का संक्रमण स्वीडन में देर से शुरू हुआ।
1114
इस सबके बावजूद स्वीडन में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यहां अब तक 4400 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा ब्रिटेन से ज्यादा है।
1214
वहीं, स्वीडन के पड़ोसी डेनमार्क, फिनलैंड और नॉर्वे की बात करें को यहां अभी तक काफी कम मौतें हुई हैं। फिर भी इन देशों की सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाते हुए लॉकडाउन कर रखा है।
1314
स्वीडन में सिर्फ सरकार ही नहीं, लोग भी काफी लापरवाह नजर आ रहे हैं। यहां शनिवार को पार्कों, बार और रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जबकि स्वीडन के पड़ोसी देशों में लगातर मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं।
1414
स्वीडन इटली, स्पेन से सीख नहीं ले रहा है। ऐसे में यह लापरवाही स्वीडन के लिए काफी महंगी साबित हो सकती है।