चीन से कोरोना पर चौंकाने वाली खबर, फ्रोजन चिकन में वायरस के मिलने का दावा
- FB
- TW
- Linkdin
शेंजेन के लोकल डिजीज कंट्रोल सेंटर यानी सीडीसी ने जांच के दौरान चिकन का सैंपल लिया और जांच के बाद पॉजिटिव पाया। हालांकि राहत की खबर है कि चिकन के साथ भेजे गए दूसरे फूड प्रोडक्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चीन के वुहान से फैला था कोरोना
चीन के वुहन शहर से ही कोरोना फैला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना यहां के सी फूड मार्केट से फैला था। मार्केट में चमगादड़ और सांप सहित कई तरह के जीवों का मीट बेचा जाता है।
कोरोना से ठीक हो चुके फिर से संक्रमित
चीन से एक और डराने वाली खबर आई है। चीन में एक महीने पहले कोरोना से ठीक हो चुके 2 मरीजों की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं मिला है।
देश में कोरोना के 23 लाख केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 96 हजार 637 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 47,033 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 53 एक्टिव केस हैं। 16 लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।