- Home
- World News
- हाथ ही नहीं जूते भी होंगे सैनिटाइज.. कोरोना काल में ऐसे होगी स्कूलों में पढ़ाई, Photos देख खत्म हो जाएगा खौफ
हाथ ही नहीं जूते भी होंगे सैनिटाइज.. कोरोना काल में ऐसे होगी स्कूलों में पढ़ाई, Photos देख खत्म हो जाएगा खौफ
योंगझाऊ. चीन के वुहान में दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। लेकिन अब यहां स्थिति काबू में है। पूरा चीन दोबारा सामान्य स्थिति में है। लेकिन यहां के लोगों ने ऐतिहातन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को जीवन का हिस्सा बना लिया है। चीन में 12 मई को कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया। हालांकि, यहां पिछले 2 दिनों में 20 से ज्यादा मामले सामने आए। नए मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी। यहां चीन में सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। चीन के हुनान प्रांत के योंगझाऊ में एक किंडरगार्टन स्कूल में बच्चों को इस तरह से पढ़ाया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
क्लास रूम में दाखिल होने से पहले बच्चों का टेम्परेचर लेती टीचर।
कोरोना वायरस के चलते बच्चों को स्कूल में दाखिल होने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। दिन में दो तीन बार बच्चों का टेम्परेचर मापा जाता है।
इतना ही नहीं यहां क्लास रूम में टीचर बच्चों को हाथ धोना और सैनिटाइज करना सिखा रही हैं।
स्कूल में खेलते वक्त ध्यान दिया जा रहा है कि एक वक्त में एक जगह पर एक ही बच्चा खेले।
किंडरगार्टन स्कूल प्री स्कूल होते हैं। यहां बच्चे स्कूल में गाना, खेलना और अन्य गतिविधियां सीखते हैं। फोटो- खाना खाने के बाद सोते बच्चे।
स्कूल का स्टाफ बच्चों का ओरल हेल्थ चेकअप भी करता है। उसे झुकाम, खांसी ना होने पर ही स्कूल में अंदर जाने दिया जाता है।
बच्चों के जूतों को सैनिटाइज करता स्टाफ।
हाथ धोना सीखते बच्चे।
खाने के वक्त बच्चे पास पास ना बैठे। इसलिए बीच बीच में पार्टिशन लगाया गया है।
बच्चे को खिलाता स्कूल टीचर।