- Home
- World News
- घंटो कोरोना वायरस मरीजों की खिदमत में लगीं नर्सों की हुई ऐसी हालत, हटाए मास्क तो दिखा खौफनाक हाल
घंटो कोरोना वायरस मरीजों की खिदमत में लगीं नर्सों की हुई ऐसी हालत, हटाए मास्क तो दिखा खौफनाक हाल
| Published : Feb 14 2020, 04:31 PM IST
घंटो कोरोना वायरस मरीजों की खिदमत में लगीं नर्सों की हुई ऐसी हालत, हटाए मास्क तो दिखा खौफनाक हाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है पर चीन में डॉक्टर और नर्से अपनी ड्यूटी को निभाते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हैं। खतरनाक चिकित्सा आपात स्थितियों में भी चीन में डॉक्टर और नर्स लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं। इलाज के दौरान उन्हें मास्क लगाकार रोगियों की देखभाल करनी पड़ रही है।
28
दरअसल एक तरफ तेजी से बढ़ रही मौतों को कम करने का जबरदस्त काम का दबाव है, दूसरी तरफ उनके इलाज में लगे कर्मचारियों के संक्रमित होने का जोखिम भी है।
38
चीन की सरकारी मीडिया ने चिकित्साकर्मियों की मास्क उतारने के बाद की तस्वीरों शेयर की। देखते ही देखते ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
48
मरीजों की देखभाल में लगी नर्सों के चेहरे का खौफनाक हाल हो गया। उनके चेहरे पर लंबे समय तक मेडिकल मास्क पहने रहने की वजह से गहरे निशान बने गए। इन तस्वीरों को देखकर लोगों का दिल पसीज गया है।
58
कोरोनावायरस रोगियों के इलाज के लिए चीन कई आपातकालीन सुविधाओं के साथ डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी लगाई है। इन नर्सों के जज्बे और हिम्मत को लोग सलाम कर रहे हैं। हर कोई उनके सेवाभाव को देख अभिभूत नजर आया।
68
चिकित्सा कर्मचारियों की देश की उच्च मांग है और देश के रक्षाकर्मी इस संकट की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए आगे आ गए हैं। SARS (सार्स) और इबोला वायरस के इलाज में अनुभव रखने वाले कई सैन्य डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के काम में लगाया गया है।
78
बताते चलें कि चीन में इस खतरनाक जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 हजार से ऊपर हो गई है। एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है ये संख्या 200 पार कर गई है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।
88
बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर से बताई गई है। इस वायरस ने अब भयंकर रूप ले लिया है। इस वायरस के शुरुआती लक्षण की बाच करें तो मामूली ठंड, खांसी, छींकना और बुखार है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सावधानी ही इसका इलाज बताया जा रहा है। वायरस के कुछ केस चीन के अलावा अमेरिका, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान और कनाडा में भी नजर आए हैं।