बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस
| Published : Mar 06 2020, 03:57 PM IST
बेटी ने पहले काटा मां का सिर, चाकू से निकाला दिमाग; फिर सबके सामने करने लगी किस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ओडेसा टैमी कैरी ने घर पर ही मां की हत्या की। इसके बाद उसने चाकू से मां का सिर काटा और उससे दिमाग निकाला। इसके बाद उसने इसे एक कैरी बैग में भरा और एक परिवारिक दोस्त के सामने इसे किस करने लगी।
26
पुलिस को मां का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि दिमाग बाथरूम में था। वहीं, कैरी को पुलिस ने जिस घर से गिरफ्तार किया, वहां महिला का सिर मिला है। कोर्ट में बताया कि यह मामला पिछले साल 8 अप्रैल का है। (फोटो- ओडेसा कैरी)
36
इसके अलावा बेटी ने मां की मौत के बाद उसके पेट में भी बड़ा कट लगाया था। पुलिस को बाथरूम में बैग में दिमाग के टुकड़े भी मिले हैं। सीसीटीवी में भी कैरी को बैग ले जाते हुए देखा गया। इस बैग में ही उसने अपनी मां का सिर रखा था। इसके बाद वह इसे अपने दोस्त के घर ले गई।
46
कैरी ने मां के सिर को कपड़ों में लपेटने से पहले सिर पर किस भी किया। इसके बाद उसे दोबारा बैग में रख लिया।
56
पहले दी दर्दनाक मौत: पुलिस के मुताबिक, बेटी ने पहले मां को बेड पर सिर के बल पटका। फिर पीछे से किसी वजनदार चीज से कई बार हमला किया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई।
66
इतना ही नहीं बेटी ने सिर पर क्रॉस का निशान बनाकर चाकू से मां का दिमाग निकाल लिया।