- Home
- World News
- पाकिस्तान में मास्क और पीपीई की मांग कर रहे डॉक्टरों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा, कई अरेस्ट
पाकिस्तान में मास्क और पीपीई की मांग कर रहे डॉक्टरों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा, कई अरेस्ट
| Published : Apr 07 2020, 10:40 AM IST
पाकिस्तान में मास्क और पीपीई की मांग कर रहे डॉक्टरों को पुलिस ने बुरी तरह पीटा, कई अरेस्ट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
पाकिस्तान के डॉक्टरों और पुलिस ने बताया है कि देश के दक्षिणी पश्चिमी शहर क्वेटा में सेफ्टी इक्विपमेंट की मांग को लेकर डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ को एहतियात बरतना होता है ताकि उन्हें संक्रमण ना हो जाए। इसलिए स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) की जरूरत पड़ती है।
210
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के क्वेटा में मुख्य हॉस्पिटल के पास 100 से अधिक डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ रैली कर रहे थे। प्रदर्शनकारी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के निवास के पास जा रहे थे।
310
मुख्यमंत्री निवास में घुसने की कोशिश करने पर पुलिस ने डॉक्टर्स पर लाठियों का भी इस्तेमाल किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि हमने कानून तोड़ने के लिए 53 डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।
410
चीमा ने कहा कि डॉक्टरों को कई घंटे तक हिरासत में रखा गया, लेकिन बाद में राज्य सरकार के आदेश पर उन्हें छोड़ दिया गया।
510
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शेहवानी ने कहा कि डॉक्टर पीपीई, मास्क वगैरह नहीं होने की वजह से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने उन्हें भरोसा दिया था कि जल्द ही उन्हें पीपीई उपलब्ध करा दिए जाएंगे, लेकिन वे लोग प्रदर्शन करने लगे।
610
सरकार के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सोमवार को केंद्र सरकार से पीपीई की सप्लाई मिलने के बाद उसे बांटने की तैयारी हो रही थी। वहीं, पाकिस्तान के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले डॉक्टर कई हफ्ते से ये शिकायत कर रहे हैं कि हॉस्पिटल में पीपीई की कमी है।
710
क्वेटा में डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यासिर अचकजई ने कहा है कि डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सरकार WHO की गाइडलाइन फॉलो नहीं कर रही है। बीते महीने पाकिस्तान में एक डॉक्टर और नर्स की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी। जबकि दो दर्जन मेडिकल स्टाफ पॉजिटव पाए गए थे।
810
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजो की संख्या 3766 हो गई है। जहकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी सरकार ने कहीं भी लॉकडाउन नहीं लागू किया है।
910
दुनिया के कई देश इस वक्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की कमी से जूझ रहे हैं। कई देशों में डॉक्टर किसी तरह जुगाड़ से खुद का बचाव कर रहे हैं। लेकिन ऐसे वक्त में पीपीई की मांग करने वाले डॉक्टरों को गिरफ्तार करना हैरान करने वाला है।
1010
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजो की संख्या 3766 हो गई है। जहकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी सरकार ने कहीं भी लॉकडाउन नहीं लागू किया है।