- Home
- World News
- सांप को लेकर सुरक्षा के बारे में बता रही थी महिला रिपोर्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा सहम गई लड़की
सांप को लेकर सुरक्षा के बारे में बता रही थी महिला रिपोर्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा सहम गई लड़की
| Published : Feb 06 2020, 10:41 PM IST
सांप को लेकर सुरक्षा के बारे में बता रही थी महिला रिपोर्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा सहम गई लड़की
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
महिला रिपोर्टर का नाम साराह बताया जा रहा है। यह लड़की ऑस्ट्रेलियाई शहर वागा-वागा से रिपोर्टिंग कर रही थी।
25
अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक महिला सांप को सुरक्षा के बारे में रिपोर्टिंग कर रही थी।
35
जैसे ही महिला रिपोर्टर ने बोलना शुरू किया वैसे ही सांप ने माइक पर अटैक किया यह देख महिला डर गई।
45
आगे भी महिला ने जब भी बोलने की कोशिश की सांप ने माइक पर हमला किया। आखिरकार स्नेक हैंडलर को सांप को शांत कराने के लिए आना पड़ा।
55
इस घटना को लेकर रिपोर्टर का कहना है कि इस खबर कि लिए उसे सांप को अपने कंधे पर रखकर रिपोर्टिंग करनी थी। जैसे ही उसने बोलना चाहा सांप ने माइक पर अटैक किया। उसका हांथ भी बहुत नजदीक था। यह वाकई डराने वाला सीन था।