- Home
- World News
- समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन, ऐसी है दुनिया की सबसे कम उम्र की इस प्रधानमंत्री की कहानी
समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन, ऐसी है दुनिया की सबसे कम उम्र की इस प्रधानमंत्री की कहानी
| Published : Dec 09 2019, 03:48 PM IST
समलैंगिक पैरेंट्स की बेटी हैं सना मरीन, ऐसी है दुनिया की सबसे कम उम्र की इस प्रधानमंत्री की कहानी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
माना जा रहा है कि मरीन के मंत्रिमंडल में महिलाओं की संख्या बढ़ेगी। फिनलैंड के अखबारों के मुताबिक मरीन अपनी सरकार चलाने के लिए दूसरी पार्टी की महिला नेताओं का साथ भी ले सकती हैं।
25
अब तक जो प्रधानमंत्री चुने गए है। उनमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन 39 साल, यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक 35 साल और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन भी 35 साल के हैं। लॉमेकर्स के मारिन और उनकी नई सरकार की नियुक्ति को जल्द ही मंजूरी देने की संभावना है ताकि वह ब्रसेल्स में 12-13 यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व कर सकें।
35
मरीन का जन्म फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुआ और उनक शिक्षा-दीक्षा टंपेरे शहर में हुई। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टंपेरे से ऐडमिनिस्ट्रेटिव साइंस में बैचलर की डिग्री हासिल की है। साल 2012 में उन्होंने टंपेरे शहर सिटी काउंसिल का चुनाव जीता। वो 2013 से 2017 तक शहर के सिटी काउंसिल की चेयरपर्सन रहीं। 2017 में उन्होंने सिटी काउंसिल का चुनाव एक बार फिर जीता। वो टंपेरे क्षेत्र असेंबली ऑफ काउंसिल की भी सदस्य हैं।
45
फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी में मरीन का कद तेजी के साथ बढ़ा है। वो 2014 में इस पार्टी की डिप्टी चेयरपर्सन बनी थीं। 2019 में देश के ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही थी। प्रधानमंत्री एंटी रिने के मंत्रिमंडल में उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही उनके पद छोड़ने के बाद अब मरीन प्रधानमंत्री बनी हैं।
55
newshub.co.nz नाम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार फिनलैंड की नई प्रधानंत्री सना मरीन समलैंगिक पैरेंट्स की औलाद हैं। मरीन शादीशुदा हैं और उनको एक बच्चा है।