- Home
- World News
- USA में अंधाधुंध फायरिंग करके कई लोगों को मारने वाला ये सनकी ट्रम्प का फैन, सामने आई तस्वीर
USA में अंधाधुंध फायरिंग करके कई लोगों को मारने वाला ये सनकी ट्रम्प का फैन, सामने आई तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
सेंट्रल एवेन्यू और सेकेंड स्ट्रीट के पास गोलियां चलने के बाद सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे डाउनटाउन परेड बाधित हो गई। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेक काउंटी मेजर क्राइम टास्क फोर्स के प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने कहा कि बंदूकधारी ने एक हाईपावर राइफल का उपयोग करके छत से परेड करने वालों पर गोलियां चलाईं, जिसे बाद में घटनास्थल पर बरामद किया गया।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इसमें इस तस्वीर के लिए लिखा गया कि रॉबर्ट बॉबी ने 2021 में ट्रम्प रैली में भाग लिया था।
राबर्ट क्रिमो को शाम करीब 6.30 बजे पुलिस ने अरेस्ट किया। फायरिंग के बाद वो वहां से जाकर नॉर्थ सबअर्बन लेक फॉरेस्ट में जाकर छुप गया था। घटना के 2 घंटे बाद उसे अरेस्ट किया जा सका।
रॉबर्ट ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो इसी क्षेत्र का है, लेकिन यह क्लियर नहीं किया कि वो हाइलैंड पार्क से है या नहीं। रॉबर्ट लाइसेंस प्लेट DM80653के साथ 2010 की सिल्वर होंडा फिट चला रहा था।
इस घटना के सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें रुक-रुककर गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। कुछ वीडियो में 50 शॉट सुनने को मिले। एक चश्मदीद लैमी ब्लूम ने कहा कि पहले दर्शकों ने सोचा कि यह पॉपिंग परेड का हिस्सा होगा। गोलियों की आवाजें पॉप-पॉप-पॉप की तरह सुनाई दे रही थीं।
चश्मदीदों ने पुलिस को बताया था कि छोटे कद और लंबे बालों वाले हमलावर यानी रॉबर्ट ने नीले रंग की-टीशर्ट पहनी हुई थी। इसी के आधार पर उसे पकड़ा गया। (घटना के बाद अपनों से बिछुड़ा एक मासूम)
गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट (Gun Violence Archive Website) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में आग्नेयास्त्रों से हर साल लगभग 40,000 मौतें होती हैं, जिनमें आत्महत्या भी शामिल है।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में इस शख्स को पुलिसवालों ने आखिर क्यों मारी एक-दो नहीं बल्कि 60 गोलियां