- Home
- World News
- बिजली बिल के लिए भीख मांगते नजर आए इमरान.... पाकिस्तान में ब्लैकआउट पर यूजर्स ने यूं किया ट्रोल
बिजली बिल के लिए भीख मांगते नजर आए इमरान.... पाकिस्तान में ब्लैकआउट पर यूजर्स ने यूं किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान में अचानक कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी समेत देश के सभी शहरों में बिजली गुल हो गई। देखते ही देखते पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी #blackout ट्रेंड करने लगा।
पाकिस्तान में तकनीकी खराबी रात 11.41 बजे आई थी। इसे ठीक होने में करीब 2 घंटे का समय लगा। 1.45 बजे एनटीडीसी के संगजनी और मर्दन ग्रिड में बिजली ठीक हुई। इसके बाद धीरे धीरे कर एक एक शहर में बिजली की बहाली शुरू की गई।
पाकिस्तान में ब्लैकआउट होने पर लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को भी नहीं छोड़ा। उन्हें लेकर तमाम तरह के मीम्स भी बनाए गए।
Zeeshi Malik नाम के यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म फिर हेरा फेरी के एक सीन का मीम्स शेयर किया।
पाकिस्तान में ब्लैक आउट के बाद लोग इस तरह से मोमबत्ती खोजते नजर आए।
एक यूजर ने लिखा, इमरान खान ने कहा कि लोग परेशान ना हों, नया पाकिस्तान रिस्टार्ट किया गया है।
ब्लैक आउट के बाद इमरान खान यूं सोते नजर आए। एक यूजर ने ये फोटो पोस्ट कीं।