- Home
- World News
- अमेरिका में पाकिस्तानियों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
अमेरिका में पाकिस्तानियों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
वॉशिंगटन. दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 1 लाख 9 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17 लाख से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में अब तक 5.3 लाख केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं अमेरिका में कोरोना पाकिस्तानियों के लिए भी मुसीबत लेकर आया है। यहां न्यूयॉर्क में कोरोना से मरने वालों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भी शामिल हैं। न्यूयॉर्क में जितने पाकिस्तानियों की मौत हुई है, उतनी पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते अब तक नहीं हुईं।
| Published : Apr 12 2020, 03:43 PM IST / Updated: Apr 15 2020, 11:30 AM IST
अमेरिका में पाकिस्तानियों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
अमेरिकी अफसरों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में अब तक 8600 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 100 पाकिस्तानी भी शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तान में अब तक कोरोना संक्रमण के 5 हजार केस सामने आए हैं। जबकि 86 लोगों की मौत हो चुकी है। यानी पाकिस्तान में मरने वाले लोगों से ज्यादा न्यूयॉर्क में पाकिस्तानियोंं की मौत हुई है।
210
पाकिस्तान कौंसुल जनरल आयेशा अली ने बताया, अस्पतालों, शवगृहों और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
310
पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता जोबिया मसूद ने बताया, कुछ पाकिस्तानियों की अन्य राज्यों में भी मौत हुई है। हम जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं कि कैसे इस महामारी से अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी प्रभावित हुए हैं।
410
डॉन में छपी खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा प्रभावित अल्पसंख्यक लोग हैं। यहां सबसे ज्यादा 34% स्पेनिश समुदाय के लोगों की मौत हुई है। वहीं, अफ्रीकी-अमेरिकी 28%, जबकि 27% अमेरिकी लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं, 7% एशिया-अमेरिकी लोगों की मौत हुई है। इनमें पाकिस्तानी और भारतीय लोग शामिल हैं।
510
जोबिया मसूद ने कहा, हमें डर है कि जैसे जैसे जानकारी इकट्ठा होगी, लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ेगा। उन्होंने कहा, दूतावास यहां संक्रमित लोगों की मदद कर रहा है। मसूद ने बताया, पाकिस्तानी समुदाय यहां काफी मजबूत है, वह अपने लिए काफी कुछ कर रहे हैं।
610
पाकिस्तानी समुदाय ने 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की है। ताकि लोगों को बाहर ना निकलना पड़े। दरअसल, आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों में 90% लोग इसी ग्रुप के हैं।
710
उधर, पाकिस्तान में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान ने महामारी के सामने हथियार डाल दिए हैं।
810
कोरोना में संक्रमण के अब तक 5 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब और सिंध प्रांत है। पंजाब प्रांत में 2400 से ज्यादा तो सिंध में 1400 मामले सामने आ चुके हैं। यहां शनिवार को 8 लोगों की मौत हुई।
910
पाकिस्तान में कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि, यहां सेना पाकिस्तान की इमरान सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से खुश नहीं है। कोरोना संकट के बाद इमरान खान की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर भी संकट आ सकता है।
1010
कोरोना से निपटने के लिए 14 हजार 400 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया। इससे 1.2 करोड़ लोगों की आर्थिक मदद की गई है। पाकिस्तान सरकार का दावा है कि यह देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा राहत पैकेज है।